जब जाह्नवी ने श्रीदेवी को बताया था बुरी मां, इस 1 वजह से बात करना तक कर दी थी बंद

Published : Mar 05, 2021, 07:58 PM ISTUpdated : Mar 06, 2021, 11:37 AM IST

मुंबई। जाह्नवी कपूर (Janhvi Kapoor) 24 साल की हो गई हैं। 6 मार्च, 1997 को मुंबई में श्रीदेवी और बोनी कपूर के घर जन्मी जाह्नवी 2018 में फिल्म 'धड़क' से बॉलीवुड डेब्यू किया। जाह्नवी को अभी बॉलीवुड में महज 3 साल हुए हैं और वो जल्द ही रूही, दोस्ताना 2 और गुडलक जैरी जैसी फिल्मों में नजर आएंगी। बता दें कि जाह्नवी की मां श्रीदेवी अब इस दुनिया में नहीं हैं। वैसे तो श्रीदेवी से जुड़े कई किस्से सुनने को मिलते हैं, लेकिन जाह्ववी के बर्थडे पर हम श्रीदेवी और उनकी बेटी से जुड़ा एक ऐसा किस्सा बताने जा रहे हैं, जिसका खुलासा खुद श्रीदेवी ने एक इंटरव्यू में किया था। दरअसल, जाह्नवी एक बार मम्मी श्रीदेवी से इतनी खफा हो गई थी कि उनसे 3 दिनों तक बात नहीं की थी।

PREV
18
जब जाह्नवी ने श्रीदेवी को बताया था बुरी मां, इस 1 वजह से बात करना तक कर दी थी बंद

श्रीदेवी ने एक इंटरव्यू में बताया था- जब जाह्नवी 6 साल की थी तो उसने 'सदमा' फिल्म देखी थी। फिल्म देखने के बाद जाह्नवी ने उनसे तीन दिन तक बात नहीं की थी। इतना ही नहीं, जाह्नवी ने उन्हें बुरी मां तक कह दिया था। 

28

दरअसल, फिल्म 'सदमा' देखने के बाद जाह्नवी बोली थी कि आपने उनके (कमल हासन) साथ अच्छा नहीं किया। हालांकि, श्रीदेवी ने जाह्नवी को बाद में समझाया था कि उन्होंने फिल्म में एक ऐसी लेडी का रोल प्ले किया था, जिसका दिमाग बच्चों की तरह होता है।

38

जाह्नवी ने बचपन से ही अपनी मां श्रीदेवी को फॉलो किया। श्रीदेवी जैसा उनसे करने को कहती थीं, वो वैसा ही करती थीं। इतना ही नहीं जाह्नवी किस फिल्म से बॉलीवुड डेब्यू करेंगी, ये भी श्रीदेवी ने ही तय किया था। हालांकि, बेटी की डेब्यू फिल्म देखने से पहले ही श्रीदेवी इस दुनिया को अलविदा कह गईं। 24 फरवरी, 2018 को उनका निधन हो गया था। 

48

श्रीदेवी के निधन के बाद जाह्नवी ने एक फैशन मैगजीन को इंटरव्यू दिया था। ये इंटरव्यू करन जौहर ने लिया था। इस दौरान करन ने खुलासा किया था कि श्रीदेवी ने 'धड़क' का 25 मिनट का फुटेज देखा था। इसे देखने के बाद उन्होंने अपनी बेटी को कुछ टिप्स भी दिए थे। 

58

जाह्नवी कपूर के मुताबिक, मां ने मुझे फुटेज में पहली बार देखकर कहा था कि तुम्हारा मस्कारा काफी फैल गया है, जो तुम्हें डिस्टर्ब कर रहा है। हर चीज के लिए पहले से तैयार रहो।
 

68

जाह्नवी के मुताबिक, मैंने लंदन के एक्टिंग स्कूल से पढ़ाई की है। मुझे वहां पहली बार छोड़ते हुए मां ने कहा था कि कमल को कीचड़ में छोड़ रही हूं। मां नहीं चाहती थीं कि मैं फिल्मी दुनिया में कदम रखूं। वो खुशी के फिल्मों में आने को लेकर निश्चिंत थीं। उन्हें हमेशा लगता था कि मैं बहुत सेंसिटिव हूं।
 

78

जाह्नवी ने इंटरव्यू में बताया था- मुझे अपना चेन्नई वाला घर भी याद है। मॉम घर में अक्सर एआर रहमान के पुराने गाने बजाती थीं। वो पूरे घर को फूलों से सजाती थीं। जब पापा स्टडी में होते थे तो मॉम जाकर देखती थीं कि उन्होंने टाइम पर खाना खाया है या नहीं। वे डैड के वजन को लेकर भी टेंशन में रहती थी। मां हमारे लिए खुद बाजार जाकर ताजी मछली लेकर आती थीं। 
 

88

एक अन्य इंटरव्यू में जाह्नवी कपूर ने बताया था- जब भी मुझे रात में नींद नहीं आती थी तो मैं कहती थी मॉम को बुलाओ मुझे सुलाने के लिए। फिर वो आकर मेरे सिर पर थपकी देती थी ताकि मुझे अच्छे से नींद आ जाए। इस चीज को लेकर मैं मॉम को सबसे ज्यादा मिस करतीं हूं।
 

Recommended Stories