जब शादी के बाद शुरुआती दिनों में सास के साथ बिगड़ने लगे थे बहू काजोल के रिश्ते, फिर ऐसे बनी बात

मुंबई. बी-टाउन की पसंदीदा जोड़ियों में से एक काजोल और अजय देवगन की भी है। इस जोड़े को फैंस काफी पसंद करते हैं। एक ओर जहां अजय देवगन शांत स्वभाव के हैं वहीं, काजोल चुलबुली टाइप की हैं। दोनों कई बार इस बात का जिक्र कर चुके हैं कि काजोल घर में ज्यादा बोलती हैं। ऐसे में जब शादी के बाद काजोल अपनी ससुराल में नई-नई आई थीं तो उन्हें सास के साथ तालमेल बैठाने में थोड़ी दिक्कत आई थी, लेकिन बाद में दोनों के रिश्ते में मिठास आ गई थी। आइए जानते हैं उन्होंने सास वीणा देवगन के साथ रिश्ते को कैसे संभाला...

Asianet News Hindi | Published : Feb 19, 2021 9:38 AM IST
18
जब शादी के बाद शुरुआती दिनों में सास के साथ बिगड़ने लगे थे बहू काजोल के रिश्ते, फिर ऐसे बनी बात

दरअसल, जब काजोल अजय देवगन से शादी करके पहली बार अपने ससुराल गई थीं तो उन्हें देवगन फैमिली के साथ तालमेल बिठा पाने में परेशानी आई थी। इसके बाद सास वीणा देवगन ने एक्ट्रेस को सपोर्ट किया और दोनों ने ही इसे हैंडल किया, जो कि मिठास में तब्दील हो गया।
 

28

काजोल ने एक इंटरव्यू में ससुराल के पहले एक्सपीरियंस के बारे में बात की थी और इस दौरान बताया था कि 'शादी के कुछ समय बाद तक उन्हें देवगन परिवार में ढलने में परेशानी आई थी।' ऐसा इसलिए हो रहा था कि क्योंकि एक्ट्रेस का मानना था कि 'उनका नेचर ससुराल के सब लोगों से बेहद अलग था।'
 

38

'एक ओर जहां काजोल आउटगोइंग, अपनी दिल की बात साफ कहने वाली और चर्पी व्यक्तित्व वाली थीं, तो वहीं दूसरी ओर देवगन परिवार में सभी बेहद शांत और सॉफ्ट स्पोकन वाले लोग थे।'

48

काजोल ने इस दौरान बताया था कि 'चूंकि उनके लिए ये सबकुछ बेहद अलग और नया था, इसलिए वो ना तो ज्यादा बोलती थीं और ना ही खुद की मर्जी से किचन में कोई चीज तक लेती थीं।'
 

58

एक्ट्रेस ने ये भी बताया था कि 'वो तो शादी के बाद वीणा देवगन को मां या मम्मी नहीं कहती थीं बल्कि वो उन्हें आंटी कहकर पुकारती थीं। इस पर कभी भी मिसिस देवगन ने ऐतराज नहीं जताया। एक बार सास की दोस्त ने एक पर हैरानी जताते हुए सवाल किया था, तब वीणा ने अपनी बहू का बचाव करते कहा था कि जब बोलेगी तो दिल से बोलेगी।'
 

68

बता दें, आज काजोल और अजय देवगन की शादीशुदा जोड़ी लोगों को रिश्ता बरकरार रखने की प्रेरणा देती है। लोग इन्हें फॉलो करना पसंद करते हैं। दोनों का रिश्ता आज भी बेहतरीन है और वो दो बच्चों के माता-पिता भी हैं। 

78

काजोल और अजय देवगन की पहली मुलाकात फिल्म 'हलचल' की शूटिंग पर हुई थी। जब काजोल, अजय से पहली बार मिली थीं तो यह देखा कि उन्हें एक किनारे अकेले बैठना पसंद है। ज्यादा बातें भी नहीं करते थे। तब काजोल को लगता था कि ऐसा भला कैसे हो सकता है कि कोई बात नहीं करे।
 

88

हालांकि, धीरे-धीरे अजय देवगन काजोल से बात करने लगे और उनकी दोस्ती हो गई। इस फिल्म के बाद दोनों ने एक साथ कई फिल्में कीं, जो हिट रहीं जैसे 'इश्क', 'प्यार तो होना ही था', 'दिल क्या करे', 'राजू चाचा' और 'यू मी और हम'। समय के साथ अजय और काजोल का प्यार परवान चढ़ता गया और 1999 में दोनों ने शादी कर ली।

Share this Photo Gallery
click me!

Latest Videos