जब बेटे तैमूर के लिए रो पड़ी थीं करीना कपूर, एक्ट्रेस को रोता देख जज को करवाना पड़ा था चुप

मुंबई। करीना कपूर (Kareena Kapoor) ने कुछ दिनों पहले मदर्स डे के मौके पर अपने छोटे बेटे की तस्वीर फैंस को दिखाई थी। इस तस्वीर में छोटे नवाब बड़े भाई तैमूर की गोद में नजर आए थे। करीना अपने प्रोफेशनल कमिटमेंट के साथ-साथ बच्चों का भी पूरा ख्याल रखती हैं। इसी बीच, सोशल मीडिया पर करीना कपूर का एक वीडियो वायरल हो रहा है, जिसमें एक्ट्रेस अपने बड़े बेटे तैमूर अली खान को याद करते हुए रो पड़ती हैं। ये वीडियो रियलिटी शो ‘डांस इंडिया डांस सीजन 7’ का है, जिसमें करीना बतौर गेस्ट बनकर पहुंची थीं। 

Asianet News Hindi | Published : May 13, 2021 7:52 AM IST
19
जब बेटे तैमूर के लिए रो पड़ी थीं करीना कपूर, एक्ट्रेस को रोता देख जज को करवाना पड़ा था चुप

इस एपिसोड में सभी कंटेस्टेंट्स ने अपनी मां के लिए प्यार जाहिर किया था, जिसे देखकर करीना बेहद इमोशनल हो जाती हैं और उन्हें अपने बेटे तैमूर की याद आती है। करीना कहती हैं- मैं खुद जानती हूं कि मां का मतलब क्या होता है। 

29

करीना आगे कहती हैं- पिछले 3 साल से मैं तैमूर की मां हूं और अभी मैं तैमूर को कितना मिस कर रही हूं, ये मैं ही जानती हूं। क्योंकि आप सभी ने अपनी मां के बारे में बहुत कुछ बोला है। यह सब बातें मेरे दिल को छू गई हैं। इतना कहते-कहते करीना कपूर रोने लग जाती हैं। इसके बाद वहां मौजूद जज उन्हें चुप करवाते हैं।

39

बता दें कि तैमूर के जन्म के बाद करीना कपूर ने 2018 में ‘फिल्मफेयर’ को एक इंटरव्यू दिया था, जिसमें उन्होंने बताया था कि वो किस तरह अपने काम और बच्चे के बीच बैलेंस बनाती हैं। करीना के मुताबिक, मैं अपने प्रेग्नेंसी टाइम में काम कर रही थी और तैमूर के होने के पांच महीने बाद ही मैंने फिल्म ‘वीरे दी वेडिंग’ शुरू कर दी थी। 

49

करीना के मुताबिक, उन दिनों मैं तैमूर को शूटिंग के लिए अपने साथ दिल्ली लेकर गई थी। मैं भाग्यशाली हूं कि मेरे पास इतने समझदार पति है। सैफ मुझे हमेशा कहते हैं कि मैं तुम्हारी तारीफ करता हूं कि इतनी जिम्मेदारी उठाने के बावजूद तुम अपने सपने को जी रही हो। 
 

59

करीना जल्द ही प्रेग्नेंसी पर बेस्ड किताब लिखने जा रही हैं। इसे उन्होंने 'करीना कपूर खान्स प्रेग्नेंसी बाइबिल' नाम दिया है। किताब इसी साल लॉन्च होगी। 20 दिसंबर 2020 को तैमूर के चौथे जन्मदिन पर करीना ने बुक का कवर शेयर करते हुए इस बात का अनाउंसमेंट किया था।
 

69

कुछ दिनों पहले करीना कपूर ने एक शूट के दौरान दिए इंटरव्यू में अपने बेडरूम सीक्रेट के बारे में खुलकर बात की। इस दौरान उन्होंने बताया कि सोने जाते वक्त क्या 3 खास चीजें वो अपने साथ लेकर जाती हैं। करीना के मुताबिक, सोने के लिए जाने से पहले मैं बिस्तर पर तीन चीजें लेकर जाती हूं। मुझे बेड पर तीन चीजें चाहिए वाइन की एक बोतल, पजामा और पति सैफ अली खान।

79

करीना ने एक अन्य इंटरव्यू में बताया था- जब वो सैफ से मिलीं तो मन में टोटल फिल्मी फील हो रहा था। बिल्कुल 'मैं हूं ना' की सुष्मिता सेन की तरह। जैसे जब वो आती हैं बैकग्राउंड में रोमांटिक गाना प्ले होता है और उनकी साड़ी का पल्लू उड़ता है बिल्कुल वैसे ही।

89

बता दें कि सैफ और करीना की पहली मुलाकात फिल्म 'टशन' के सेट पर हुई थी। दोनों इस फिल्म में एक-दूसरे के अपोजिट नजर आए थे। फिल्म भले ही फ्लॉप रही थी, लेकिन रियल लाइफ में दोनों की जोड़ी हिट हो गई थी। सालों तक सैफ-करीना ने एक-दूसरे को डेट किया था। सालों डेटिंग के बाद दोनों ने 2012 में शादी करने का फैसला किया था।

99

वर्क फ्रंट की बात करें तो आखिरी बार इरफान खान और राधिका मदन स्टारर 'अंग्रेजी मीडियम' में नजर आईं करीना जल्द ही फिल्म 'लाल सिंह चड्ढा' में दिखेंगी। दिसंबर में क्रिसमस के मौके पर रिलीज होने जा रही इस फिल्म का कुछ हिस्सा करीना ने प्रेग्नेंसी के दौरान ही शूट किया था। इसमें आमिर खान लीड रोल में नजर आएंगे।

Share this Photo Gallery
click me!

Latest Videos