जब इस एक्टर ने सरेआम शाहरुख खान को करा दिया था चुप, भरी महफिल में बंद कर दी थी SRK की बोलती

Published : Jul 11, 2020, 02:21 PM ISTUpdated : Jul 13, 2020, 05:47 PM IST

मुंबई। बॉलीवुड सेलेब्स के बीच कॉम्पिटीशन को लेकर झगड़े या मनमुटाव होना आम बात है। लेकिन कई बार ऐसा भी हुआ है, जब ये बहस या झगड़ा इतना बढ़ गया कि देखते ही देखते मामला गरमा गया। ऐसा ही कुछ हुआ था आज से 11 साल पहले यानी कि 2009 में। दरअसल फिल्मफेयर अवॉर्ड्स के दौरान शाहरुख खान और सैफ अली खान अवॉर्ड नाइट को होस्ट कर रहे थे। इसी दौरान शाहरुख ने नील नितिन मुकेश को कुछ ऐसा कह दिया कि वो बीच में ही उठे और शाहरुख पर भड़क उठे। 

PREV
19
जब इस एक्टर ने सरेआम शाहरुख खान को करा दिया था चुप, भरी महफिल में बंद कर दी थी SRK की बोलती

दरअसल, शाहरुख ने ऑडियंस में बैठे नील नितिन मुकेश से कहा कि मैं तुमसे एक सवाल पूछना चाहता हूं और वो ये है कि तुम्हारा नाम नील नितिन मुकेश है। भइया इसमें सरनेम कहां है? ये सारे तो नाम हैं। तुम्हारा कोई सरनेम नहीं है क्या? जैसे हम सभी का है। ये खान है, मैं खान हूं कोई रोशन है, वगैरह-वगैरह। 

29

शाहरुख की ये बात सुन सभी हंसने लगते हैं। लेकिन ऑडियंस में बैठे नील नितिन मुकेश भड़क उठते हैं। ये बहुत बढ़िया सवाल है। शाहरुख सर और सैफ सर आप दोनों का शुक्रिया, लेकिन क्या मैं अपना अधिकार ले सकता हूं, कुछ बोलने के लिए? 

39

इसके आगे नील कहते हैं, मुझे लगता है कि यह मेरी बेइज्जती है। यह मेरे लिए बिल्कुल भी ठीक नहीं है। आपने शायद ठीक से देखा नहीं कि मेरे पिता भी यहीं बैठे हुए हैं। नील के इतना कहते ही सैफ उनसे माफी मांगते हुए सॉरी कहते हैं, लेकिन शाहरुख की बोलती बंद हो जाती है। 

49

इसके बाद नील कहते हैं, मुझे लगता है, आप दोनों के लिए इस तरह के बेहूदा सवाल करना बेहद गलत है। बाद में नील ऑडियंस में बैठे सभी लोगों से माफी मांगते हुए कहते हैं कि इसे मैं पर्सनली बेइज्जती के तौर पर लेता हूं। वैसे, मुझे किसी सरनेम की जरूरत नहीं है। मैं अपनी मेहनत के चलते आज यहां सबसे आगे की लाइन में बैठा हूं। 

59

नील के अचानक इस तरह के व्यवहार को देख वहां मौजूद सभी लोग चौंक जाते हैं। हालांकि बाद में नील ने खुलासा करते हुए बताया था कि ये सब शाहरुख सर ने ही प्लान किया था। ऑर्गेनाइजर्स ने मुझे पहले ही कह दिया था कि मुझे शाहरुख की एक्टिंग का हिस्सा बनना है। 

69

दरअसल, मुझे इसके लिए कहा गया था कि वहां जल्दी पहुंचना है और इसकी रिहर्सल करना है। लेकिन दुर्भाग्य से मैं अपने पेरेंट्स को लेने बाहर गया था और लौटते वक्त ट्रैफिक में फंस गया। 

79

नील के मुताबिक, जब तक मैं वेन्यू पर पहुंचा तो मेरे पास सिर्फ शॉर्ट ब्रीफिंग का वक्त बचा हुआ था। मुझे जल्दबाजी में बताया गया कि आखिर करना क्या है? नील ने कहा, मैं शाहरुख को कैसे कह सकता था शट अप। मैंने तो कभी अपने ड्राइवर से भी इस तरह बात नहीं की।

89

लेकिन शाहरुख सर ने मुझे कहा था कि तुम्हें ऐसा करना है और आखिर में सैफ और मुझ पर अंडे भी फेंकने हैं। मैंने शाहरुख सर से कहा कि मुझे बख्श दो, लेकिन उन्होंने एक नहीं सुनी और फिर मुझे ये सब करना पड़ा।  

99

नील ने बताया कि ये सब होने के बाद बिपाशा बसु मेरे पास दौड़कर आईं और बोलीं कि यदि यह एक एक्ट है तो यह बहुत डरावना है। कैटरीना ने भी शो के बाद मुझसे शाहरुख से माफी मांगने के लिए कहा था।

मनोरंजन जगत की सबसे खास खबरें अब एक क्लिक पर। फिल्में, टीवी शो, वेब सीरीज़ और स्टार अपडेट्स के लिए Bollywood News in Hindi और Entertainment News in Hindi सेक्शन देखें। टीवी शोज़, टीआरपी और सीरियल अपडेट्स के लिए TV News in Hindi पढ़ें। साउथ फिल्मों की बड़ी ख़बरों के लिए South Cinema News, और भोजपुरी इंडस्ट्री अपडेट्स के लिए Bhojpuri News सेक्शन फॉलो करें — सबसे तेज़ एंटरटेनमेंट कवरेज यहीं।

Recommended Stories