फिल्म में राजेश खन्ना के लैला खान के साथ सेक्स सीन डाले गए थे। मसलन, एक सीन के दौरान लैला खान के साथ शारीरिक संबंध बना रहे राजेश खन्ना को अस्थमा का अटैक आता था। दिग्गज अभिनेता होने के बावजूद इस उम्र में इस तरह के सीन करने की वजह से राजेश खन्ना की जमकर आलोचना हुई थी। बताया जाता है कि फिल्म की ब्रिटिश कोलंबिया, कनाडा में थिएट्रिकल रिलीज नहीं हुई थी।