- Home
- Entertianment
- Bollywood
- सलमान खान की ब्रांड एंडोर्समेंट की फीस सुन हैरान रह जाएंगे आप, बिजनेसमैन तक का माथा चकरा गया था
सलमान खान की ब्रांड एंडोर्समेंट की फीस सुन हैरान रह जाएंगे आप, बिजनेसमैन तक का माथा चकरा गया था
- FB
- TW
- Linkdin
अशनीर ने कहा था, "मेरी छोटी सी कंपनी थी और रातों रात मुझे अपने बिजनेस के लिए लोगों में विश्वास पैदा करना था। इसलिए मैंने सोचा कि सलमान खान को अपना ब्रांड एम्बेसडर बनाना चाहिए।"
वे आगे कहते हैं, "जब मैंने सलमान खान की टीम से संपर्क किया तो उन्होंने बताया कि वे इसके लिए 7.5 करोड़ रुपए चार्ज करेंगे। मैंने हिसाब लगाना शुरू किया। क्योंकि मेरे पास सिर्फ 100 करोड़ रुपए थे। मैंने उन्हें 7.5 करोड़ रुपए देता, विज्ञापन बनाने पर और 1-2 करोड़ रुपए खर्च करता और फिर ब्रॉडकास्टर्स को पैसे देता। इस तरह मेरे 20 करोड़ रुपए खर्च होने जा रहे थे और मेरे जेब में सिर्फ 100 करोड़ रुपए थे।"
बकौल अशनीर, "इस बात पर संदेह था कि मुझे इन्वेस्टमेंट का दूसरा राउंड मिलेगा। इसलिए मैंने सलमान से फीस कम करने के लिए कहा और वे 4.5 करोड़ रुपए में इसे करने को तैयार हो गए।"
अशनीर ने आगे कहा, "एक टाइम में तो उसका मैनेजर मेरे को बोलने लगा कि सर आप भिंडी खरीदने आए हो क्या, मतलब कितनी मांडवाली करोगे। मैं बोला नहीं सर, हैं ही नहीं पैसे। दे ही नहीं सकता।"
गौरतलब है कि भारत पे के बाद अशनीर ग्रोवर ने पत्नी माधुरी जैन के साथ मिलकर थर्ड यूनिकॉर्न प्राइवेट लिमिटेड नाम की कंपनी बनाई और वे तीसरा स्टार्टअप लॉन्च करने की तैयारी में हैं। बात शार्क टैंक इंडिया की करें तो इसे अशनीर ग्रोवर के अलावा पीयूष बंसल, नमिता थापर, अमन गुप्ता, विनीता सिंह, अनुपम मित्तल और गजल अलघ भी जज कर रहे हैं।
और पढ़ें...
रश्मिका मंदाना ने Oops Moment का शिकार होने से खुद को ऐसे बचाया, भड़के लोग बोले- छी! कैसी ड्रेस है?
ब्रेकअप के दो साल बाद इलियाना डिक्रूज को फिर हुआ प्यार! जानिए कौन है उनका नया बॉयफ्रेंड