ऋषि लिखते हैं कि, 'ऐसा नहीं था कि कोई खराब एक्टर था और दूसरा अच्छा। बात बस यह थी कि टेढ़ा सिक्का चल रहा था। लेकिन, यह आज संभव नहीं है। कोई खान आज एक-दूसरे के साथ काम नहीं करता। कोई भी दूसरा एक्टर, किसी तीसरे सुपरस्टार के साथ काम करने को तैयार नहीं होता है।'