जब पत्नी से तलाक के बाद बच्चों से एक पल दूर नहीं रह पाते थे सैफ, बेटे की फोटो तो रखते थे पर्स में

मुंबई. सैफ अली खान अपनी दूसरी पत्नी करीना कपूर और दूसरे बेटे के साथ टाइम स्पेंड कर रहे हैं। पिछले दिनों से दोनों सेलेब्स अपने दूसरे बेटे को लेकर काफी चर्चा में हैं। सोशल मीडिया पर यूजर्स उनके दूसरे बच्चे का नाम जानने को लेकर एक्साइटेड हैं। ऐसे में सैफ के उस वक्त के बारे में बता रहे हैं, जब उनका पहली पत्नी अमृता सिंह से तलाक हो गया था। वो बच्चों की फोटो को देख घंटों रोया करते थे। यहीं नहीं, बेटे इब्राहिम की तस्वीर तो वो पर्स में रखते थे। 

Asianet News Hindi | Published : Mar 10, 2021 9:58 AM IST
17
जब पत्नी से तलाक के बाद बच्चों से एक पल दूर नहीं रह पाते थे सैफ, बेटे की फोटो तो रखते थे पर्स में

सैफ अली खान को लेकर कहा जाता है कि दोनों केस जब कोर्ट में चला गया था तो सैफ को बच्चों से मिलने तक की इजाजत नहीं दी गई थी, इसलिए जब भी उन्हें बच्चों की याद आया करती थी तो वो घंटो रोया करते थे।

27

मीडिया रिपोर्ट्स की मानें तो कहा जा रहा है कि सैफ अपने पर्स में बेटे इब्राहिम का फोटो रखते थे। उन्हें अपने बच्चों से मिलने की इजाजत नहीं थी। ऐसे में जब भी वो अकेले होते टूट जाते थे और फिर उनकी आंखे बरस पड़ती थी।

37

दरअसल, ये बात सैफ ने तब बताई थी, जब उनका अमृता से तलाक हुआ था और तब उन्होंने पहली बार इंटरव्यू में इसके बारे में बताया था। जब अमृता और सैफ का तलाक हुआ था तो सारा 10 और इब्राहिम 4 साल के थे।

47

सैफ की मानें तो तब उन्हें अपने बच्चों से मिलने की अनुमति भी नहीं थी। ऐसे में उनके पास बच्चों की सिर्फ यादें थीं। सैफ ने कहा था कि अमृता ने बच्चों के सामने ही कई बार यह साबित करने की कोशिश की वो एक नकारा पिता और बुरे पति नहीं हैं।

57

सैफ ने उस समय इटरव्यू में ये भी कहा था कि वो बहुत अमीर नहीं थे फिर भी तलाक के समय उन्होंने 5 करोड़ देने का वादा किया था। वो उस वक्त तक करीब 2.5 करोड़ रुपए अमृता को दे चुके थे। 
 

67

सैफ ने ये भी बताया था कि वो हर महीने खर्च के रूप में एक लाख रुपए देते हैं और वो पूरी रकम भी चुकाएंगे। उन्होंने आगे कहा था कि वो शाहरुख खान नहीं हैं कि उनके पास बहुत सारा पैसा है।

77

लेकिन, ये कहावत कहीं ना कहीं अब सच साबित होती दिखती है कि समय सभी जख्म को भर देता है। अब सैफ के साथ उनके बेटे इब्राहिम और सारा की तस्वीरें सोशल मीडिया पर सामने आती है और अब सबकुछ बेहतर हो चला है।
 

Share this Photo Gallery
click me!

Latest Videos