500Cr. की फिल्म में होगा Aishwarya Rai Bachchan का डबल रोल, इन फिल्मों का बजट भी रहा भारी भरकम

मुंबई. कई सुपरहिट फिल्में बना चुके डायरेक्टर मणि रत्नम (mani ratnam) इन दिनों अपने ड्रीम प्रोजेक्ट पोन्नियिन सेलवन (ponniyin selvan) को लेकर चर्चा में हैं। हाल ही में फिल्म की टीम ने 50 दिन के मैराथन शेड्यूल को पूरा किया, जिसकी कुछ फोटोज भी सामने आई थी। इस शेड्यूल के पूरा होने पर मणि ने कहा कि वे अपनी अपकमिंग फिल्म को दो भागों में रिलीज करेंगे। इस फिल्म की कहानी देश के महान लेखक और कविताकार आर कृष्णमूर्ति कल्कि के ऐतिहासिक उपन्यास पर आधारित है। वैसे, कम ही लोग जानते हैं कि इस फिल्म ऐश्वर्या राय बच्चन (aishwarya rai bachchan) लीड रोल प्ले कर रही है। इतना ही नहीं फिल्म में ऐश्वर्या का डबल भी है। यह पहली बार जब बच्चन बहू किसी फिल्म में डबल रोल प्ले कर रही है। आपको बता दें कि यह फिल्म 500 करोड़ के बजट में तैयार की जा रही है। वैसे, यह पहली फिल्म नहीं है, जिसका इतना भारी भरमक बजट है। इसके पहले भी बड़े बजट में फिल्मों में का निर्माण किया गया। इस पैकेज में आपको ऐसी ही कुछ फिल्मों में बारे में बताने जा रहे हैं।

Asianet News Hindi | Published : Mar 10, 2021 6:39 AM IST / Updated: Mar 10 2021, 12:58 PM IST

19
500Cr. की फिल्म में होगा Aishwarya Rai Bachchan का डबल रोल, इन फिल्मों का बजट भी रहा भारी भरकम

आपको बता दें कि 2018 में आई डायरेक्टर एस शंकर की फिल्म 2.0 को भारी भरकम बजट में बनाया गया था। 570 करोड़ रुपए के बजट में बनी इस फिल्म रजनीकांत और अक्षय कुमार लीड रोल में थे। इसके अलावा बाहुबली 2, ठग्स ऑफ हिन्दोस्तान,  सई रा नरसिम्हा रेड्डी, टाइगर जिंदा है सहित कई फिल्में है जिन्हें भारी भरकम बजट के साथ तैयार किया गया।

29

डायरेक्टर एसएस राजामौली की फिल्म आरआरआर को 400 करोड़ के बजट में तैयार किया किया गया। इस फिल्म में जूनियर एनटीआर, रामचरण तेजा, आलिया भट्ट लीड रोल में है। फिल्म इसी साल 31 अक्टूबर को रिलीज होगी।

39

प्रभास और श्रद्धा कपूर की फिल्म साहो को 350 करोड़ रुपए के बजय में तैयार किया गया था। इस फिल्म के डायरेक्टर सुजीत है।

49

एसएस राजामौली की फिल्म बाहुबली 2 का बजट 250 करोड़ था। फिल्म में प्रभास, राणा दग्गुबती, अनुष्का शेट्टी और तमन्ना लीड रोल में थे।
 

59

डायरेक्टर विजय कृष्ण आचार्य की फिल्म ठग्स ऑफ हिन्दोस्तान का बजट 250 करोड़ था। फिल्म में आमिर खान और अमिताभ बच्चन लीड रोल में थे। 

69

सुरेंदर रेड्डी की फिल्म सई रा नरसिम्हा रेड्डी को 270 करोड़ रुपए के बजट में बनाया गया था। फिल्म अमिताभ बच्चन और चिरंजीवी जैसे सुपरस्टार्स थे। 

79

डायरेक्टर संजयलीला भंसाली की फिल्म पद्मावत को 215 करोड़ रुपए के बजट में बनाया गया। फिल्म में दीपिका पादुकोण, रणवीर सिंह, शाहिद कपूर लीड रोल में थे। 
 

89

210 करोड़ रुपए के बजट में बनी फिल्म टाइगर जिंदा है के डायरेक्टर अली अब्बास जफर है। फिल्म सलमान खान, कैटरीना कैफ, परेश रावल लीड रोल में थे। 

99

200 करोड़ के बजट में बनी आनंद एल राय की फिल्म जीरो में शाहरुख खान, कैटरीना कैफ और अनुष्का शर्मा लीड रोल में थे।

Share this Photo Gallery
click me!
Recommended Photos