उन्होंने कहा था- इस फिल्म को तो कुत्ता भी देखने नहीं गया। उसमें तो मक्खी उड़ रही थी। एक रिपोर्टर ने जब सलमान से बॉलीवुड में सफलता पर सवाल किया था तो उन्होंने कहा था- जाकर उसको (भंसाली) मिलो, वो तुम्हारे पर पिक्चर बना लेगा.. खुद खूब कमाएगा, लेकिन तुमको कुछ नहीं देगा।