मुंबई। बॉलीवुड को 'कुछ कुछ होता है' (Kuch Kuch Hota hai) जैसी ब्लॉकबस्टर फिल्म देने वाले करन जौहर (Karan Johar) 49 साल के हो गए हैं। 25 मई, 1972 को मुंबई में जन्मे करन जौहर ने करियर की शुरुआत 17 साल की उम्र में दूरदर्शन के सीरियल 'इंद्रधनुष' से की थी। बतौर डायरेक्टर करन जौहर ने पहली फिल्म 'कुछ कुछ होता है' बनाई थी, जिसमें उन्होंने शाहरुख खान, काजोल और रानी मुखर्जी को कास्ट किया था। इस फिल्म को रिलीज हुए 23 साल हो चुके हैं। कुछ साल पहले मेलबर्न में हुए इंडियन फिल्म फेस्टिवल में करन जौहर ने कहा था कि यह फिल्म आज भी कुछ लोगों के जेहन से निकल नहीं पाई है। लेकिन कई लोग ऐसे भी हैं, जिन्होंने फिल्म में कमियां भी निकाली थीं। इनमें गुजरे जमाने की एक्ट्रेस शबाना आजमी भी शामिल हैं।