सबसे कठिन था टीना का किरदार चुनना :
करन जौहर के मुताबिक, टीना के किरदार के लिए कास्टिंग उनके लिए सबसे मुश्किल काम था। दरअसल, इसके लिए तब्बू, उर्मिला और ऐश्वर्या के नामों पर कंसीडर किया गया था। बाद में उन्होंने रानी मुखर्जी को फाइनल किया। बता दें कि फिल्म में शाहरुख खान ने राहुल का किरदार निभाया था, रानी मुखर्जी टीना के किरदार में थीं, जबकि काजोल ने अंजली का रोल प्ले किया था। फिल्म की कहानी लव ट्राएंगल पर बेस्ड थी।