इन 7 नियमों को पूरा करने वाला ही करेगा सुहाना को डेट :
शाहरुख ने उनकी बेटी को डेट करने वाले शख्स के लिए जो 7 कड़े रूल्स बनाए हैं, उनमें जॉब होना, ये समझ के चलो कि मैं तुम्हें पसंद नहीं करता, हमेशा मैं तुम पर नजर रख रहा हूं, वकील हमेशा साथ होगा, ध्यान रहे वो मेरी राजकुमारी है, तुमने उसे जीता नहीं है, अगर उसे तंग किया तो मुझे जेल जाने का डर नहीं और जैसा बिहेव आप उससे करोगे, आपके साथ भी मैं वही करूंगा। इस तरह कुल 7 कड़े नियम बताए थे।