जब घर में घुसे चोर को मेहमान समझ बैठा था परिवार, सलमान खान के पापा ने बताया फिर क्या हुआ था

मुंबई. देशभर में कोरोना महामारी से बचाव के लिए पीएम मोदी ने 3 मई तक लॉकडाउन की घोषणा की है। हर आदमी घर में ही फैमिली के साथ वक्त बिता रहा है। ऐसे में बॉलीवुड सेलेब्स भी अपने-अपने घरों में कैद हैं। इसी दौरान सेलेब्स से जुड़े कई दिलचस्प किस्से सुनने को मिल रहे हैं। एक किस्सा सोशल मीडिया पर वायरल हो रही, जिसमें सलमान खान के पापा सलीम खान बता रहे हैं कि कैसे उनके घर में एक चोर घुस आया था। आइए, आपको बताते है ये किस्सा। वैसे सलीम खान इन दिनों बेटे सलमान से दूर हैं। इन दिनों सलमान अपने फॉर्महाउस में है।

Asianet News Hindi | Published : Apr 24, 2020 5:07 PM / Updated: Apr 26 2020, 10:42 AM IST
17
जब घर में घुसे चोर को मेहमान समझ बैठा था परिवार, सलमान खान के पापा ने बताया फिर क्या हुआ था

इंडस्ट्री में सभी लोग जानते है कि सलमान खान के घर के दरवाज सभी के लिए खुले रहते हैं। उनकी फैमिली काफी बड़ी है और लोगों का आना-जाना लगा रहता है। सबके इतने गेस्ट आते रहते हैं कि एक बार उनके घर पर चोर आ गया और घरवालों को लगा कि किसी का मेहमान है। 

27

एक चैट शो में सलमान के पापा सलीम खान ने एक मजेदार किस्सा सुनाया था, जिसमें उन्होंने बताया था कि उनके घर चोर घुस आया था।

37

सलीम खान ने बताया था कि उनके घर एक बार चोर घुस गया था। उस वक्त सलमान काफी यंग थे। चोर देर रात आया और उसने पैसे और कुछ सामान चुरा लिया। सुबह के वक्त उस कमरे में कोई पहुंचा तो चोर बेड के अंदर घुस गया।

47

उन्होंने बताया था कि उस कमरे में टीवी चल रहा था और कोई इंट्रेस्टिंग फिल्म आ रही थी। चोर फिल्म देखने लगा। चोर कमरे में टीवी देखता रहा और धीरे-धीरे कमरे में कई लोग आते-जाते रहे। किसी ने उससे कुछ पूछा नहीं कहा, सबको लगा कि वह कोई गेस्ट है। सलमान को लगा अरबाज का गेस्ट है। अरबाज को लगा सोहेल का दोस्त है।

57

कुछ देर बाद किसी के दिमाग में आया कि तो उससे पूछ लिया जाए कि आखिर वह कौन। इस पर चोर घबरा गया और उसने बताया कि वह चोर है।
 

67

सलीम ने बताया था कि फिर चोर को पड़ककर हिसाब किया गया। उसने सामान निकालकर दिया और बाकायदा उसने बताया कि किस -किस का सामान चुराया।

77

फिर उसे पुलिस को सौंपने का फैसला किया गया लेकिन कोई जाने के लिए तैयार नहीं हुआ। फिर तय किया गया कि उसे मीटर रूम में बांधा जाए। मजेदार बात ये थी कि खान भाईयों ने उसके पेट पर रस्सी बांधी और हाथ खुले छोड़ दिए थे। फिर चोर ने खुद बताया कि वह पहली बार चोरी कर रहा था तो खान फैमिली ने उसे फिर खाना भी खिलाया।

Share this Photo Gallery
click me!

Latest Videos

Recommended Photos