मुंबई. 70-80 के दौर के जानेमाने डायरेक्टर प्रकाश मेहरा (Prakash Mehra) की फिल्म लावारिस (Film Laawaris) की रिलीज को 40 साल पूरे हो गए हैं। 1981 में रिलीज हुई इस फिल्म में अमिताभ बच्चन (Amitabh Bachchan), जीनत अमान (Zeenat Aman), अमजद खान (Amjad Khan) और राखी (Raakhee) लीड रोल में थे। इस फिल्म ने उस जमाने में 9 करोड़ रुपए की कमाई थी जो आज के मुकाबले 166 करोड़ रुपए मानी जाती है। इस फिल्म से जुड़ा चौंकाने वाला किस्सा सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है। शायद ही यह बात किसी को पता हो कि फिल्म में पहले हीरोइन जीनत अमान नहीं बल्कि परवीन बाबी (Parveen Babi) थी। कहा जाता है कि लावारिस फिल्म में भी अमिताभ ने ही परवीन बाबी की सिफारिश की थी।