सलमान की तरह एक्टर नहीं बन पाए सलीम खान, एक्टिंग के बाद राइटर बनने का लिया फैसला, घर में हर मज़हब के मेंबर

एंटरटेनमेंट डेस्क । सलमान खान (Salman Khan) के पिता सलीम खान (Salim Khan) का आज जन्मदिन है। 24 नवंबर, 1935 को इंदौर में जन्मे सलीम खान 87 वर्ष के हो गए हैं। बॉलीवुड में बीते कई दशकों से खान फैमिली दर्शकों का मनोरंजन कर रहीं हैं। वहीं सलीम के परिवार में न्यू जनरेशन के सुपरस्टार सलमान खान मौजूद हैं। वे इस इंडस्ट्री के बेताज़ बादशाह हैं। वहीं सलीम खान ने भी  बॉलीवुड में एक एक्टर के तौर पर अपने करियर की शुरुआत की थी।  हालांकि वे कभी लीड हीरो नहीं बन पाए,  देखें किस तरह वे एक्टिंग से राइटिंग के प्रोफेशन में आ गए....
 

Rupesh Sahu | / Updated: Nov 24 2022, 08:00 AM IST
18
सलमान की तरह एक्टर नहीं बन पाए सलीम खान, एक्टिंग के बाद राइटर बनने का लिया फैसला, घर में हर मज़हब के मेंबर

सलीम खान  इंदौर से मुंबई एक्टर बनने के लिए आए थे । मायानगरी ने उन्हें निराश भी नहीं किया, सलीम खान को अपने संपर्कों के जरिए कुछ छोटे रोल मिल गए। 

28

सलीम  खान ने तकरीबन एक दर्जन से अधिक फिल्मों में कैमियो किए, वे 'तीसरी मंजिल' (1966), 'सरहदी लुटेरा', 'दीवाना' (1967) और 'वफादार' (1977) जैसी फिल्मों में एक्टिंग का जौहर दिखा चुके हैं।

38

सलीम खान जब 'सरहदी लुटेरा' की शूटिंग कर रहे थे, तब इस सेट पर जावेद अख्तर भी आते थे। वे इस फिल्म के  डायलॉग लिख रहे थे। ये मौका भी उन्हें तब मिला था, जब इस मूवी के राइटर की तबियत नासाज़ हो गई थी।  

48

 जावेद अख्तर स्क्रिप्ट राइटिंग में जुटे थे, वहीं सलीम खान की दिलचस्पी भी लेखन में थी, ऐसे में इस फिल्म के सेट पर मिलने के बाद दोनों के बीच मुलाकात का दौर शुरु हो गया था।   

58

'सरहदी लुटेरा' के सेट पर सलीम- जावेद की दोस्ती परवान चढ़ी। इसके बाद दोनों ने एक दशक में  कुल 24 फिल्मों की स्क्रिप्ट राइटिंग की, इसमें 90 फीसदी फिल्में सुपरहिट हुईं। इसमें शोले ने सारे रिकॉर्ड तोड़ दिए थे । 

68

सलीम खान का घर मिनी भारत है, इसमें हर मज़हब के लोग रहते हैं। सलीम खान की पत्नी ब्राह्मण परिवार से हैं, शादी से  पहले उनका नाम सुशीला चरक था। 

78

सलीम खान के  3 बेटे है सलमान खान, अरबाज खान और सोहेल खान हैं। इनमें अरबाज ने मलाइका अरोड़ा से शादी की थी, जो क्रिश्चियन फैमिली से हैं। हालांकि अब वो अरबाज से अलग हो गई हैं, लेकिन उनकी दो संतान हैं जो परिवार का हिस्सा है। 

88

सलीम खान के छोटे बेटे सोहेल ने सीमा सचदेवा से शादी है, सीमा एक पंजाबी फैमिली से आती हैं। सलीम खान की बड़ी बेटी अलवीरा की शादी एक्टर- निर्देशक अतुल अग्निहोत्री से हुई है। सलीम की गोद ली गई बेटी अर्पिता की शादी एक्टर आयुष शर्मा से हुई है। 
ये भी पढ़ें- 
5 दिन में ही बॉलीवुड की 5वीं सबसे कमाऊ फिल्म बनी 'DRISHYAM 2', 'कांतारा' को भी पछाड़ दिया
इस डायरेक्टर ने सरेआम खोली सनी देओल की पोल, गंभीर आरोप लगाते हुए किए कई चौंकाने वाले खुलासे
250 करोड़ की 'पठान' को HIT कराने मेकर्स ने बनाया प्लान, जल्दी ही देंगे यह बड़ा सरप्राइज
बॉलीवुड में हंगामा करने आ रही Salman Khan के खानदान की पहली लड़की, जानें कौन है वो

Read more Photos on
Share this Photo Gallery
click me!

Latest Videos

Recommended Photos