लगातार 3 फिल्मों के बाद क्या शमशेरा यशराज की चौथी फ्लॉप साबित होगी, इन मूवीज से हुआ करोड़ों का नुकसान

एंटरटेनमेंट डेस्क. शुक्रवार को रणबीर कपूर (Ranbir Kapoor) की फिल्म शमशेरा (Shamshera) सिनेमाघरों में रिलीज हुई। फिल्म को रिलीज के साथ काफी निगेटिव रिव्यूज मिले, जिससे ये बात सामने आ रही है कि कहीं शमशेरा यशराज फिल्म्स की चौथी फ्लॉप फिल्म साबित न हो। आपको बता दें कि पिछले 9 महीने में यशराज के बैनर तले बनी लगातार तीन फिल्में बॉक्सऑफिस पर औंधे मुंह गिरी है। कंपनी को फिल्म शमशेरा से काफी उम्मीदें थी, लेकिन इसे भी अच्छा रिस्पॉन्स नहीं मिल रहा है। सोशल मीडिया पर ज्यादा फैन्स ने इसे फ्लॉप फिल्म बताया है। एक ने लिखा- आरके गुड, राइटिंग फेल, डायरेक्शन गुड लेकिन फिल्म की कास्टिंग बेकार, एनिमेशन ठीक पर वीएफएक्स फेल। एक ने लिखा- यशराज की एक और फ्लॉप फिल्म। एक अन्य ने लिखा- पहली बार सुना की फिल्म रिलीज वाले दिन ही फ्लॉप हो गई। कुछ ने फिल्म को बोरिंग और फ्लॉप तक कह दिया। कुछ ने कहा अब तो टाइगर 3 और पठान ही बचा सकता है यशराज को। नीचे पढ़ें यशराज के बैनर वाली फ्लॉप फिल्मों के बारे में...

Asianet News Hindi | Published : Jul 23, 2022 2:47 AM IST

16
लगातार 3 फिल्मों के बाद क्या शमशेरा यशराज की चौथी फ्लॉप साबित होगी, इन मूवीज से हुआ करोड़ों का नुकसान

नवंबर 2021 में रिलीज हुई फिल्म बंटी और बबली 2 सिनेमाघरों में औंधे मुंह गिरी। फिल्म में रानी मुखर्जी, सैफ अली खान और सिद्धांत चतुर्वेदी लीड रोल में थे। 45 करोड़ के बजट में बनी यह फिल्म महज 22 करोड़ रुपए की कमा पाई। ये फिल्म 2005 में आई बंटी और बबली का सीक्वल थी। 

26

वहीं, इसी साल मई में आई रणवीर सिंह और शालिनी पांडे की फिल्म जयेशभाई जोरदार भी बॉक्सऑफिस पर पानी मंगती नजर आई। करीब 90 करोड़ के बजट में बनी इस फिल्म ने बॉक्सऑफिस पर 26 करोड़ रुपए की कमाई ही की।

36

अक्षय कुमार की पीरियाडिक फिल्म सम्राट पृथ्वीराज भी बुरी तरह पिटी। 200 करोड़ के बजट में बनी इस फिल्म ने सिर्फ 70 करोड़ रुपए की ही कमाई की। इस फिल्म के फ्लॉप होने का ठिकरा यशराज ने अक्षय के सिर फोड़ा। बता दें कि मानुषी छिल्लर ने इस फिल्म से डेब्यू किया था।

46

शुक्रवार यानी 22 जुलाई को रिलीज हुई फिल्म शमशेरा को करीब 150 करोड़ के बजट में बनाया गया। हालांकि, फिल्म को पहले दिन ही क्रिटिक्स की आलोचना झेलनी पड़ी। इस फिल्म के जरिए करीब 4 साल बाद रणबीर कपूर ने वापसी की। उन्हें इस फिल्म से काफी उम्मीदें है।

56

लगातार यशराज बैनर की फिल्में फ्लॉप होने पर अब यह सवाल उठ रहा है कि क्या टाइगर 3 और पठान बैनर की लाज बचा पाएंगे या नहीं। हालांकि, सलमान और शाहरुख खान की फिल्में इस साल रिलीज नहीं होगी। पठान स्वतंत्रता दिवस तो टाइगर 3 ईद 2023 को मौके पर रिलीज होगी। 

66

बता दें कि यशराज ने पठान और टाइगर 3 पर करोड़ों रुपए लगाए है। दोनों ही फिल्मों की शूटिंग काफी हद तक पूरी हो चुकी है। कहा जा रहा है कि दोनों ही फिल्मों का क्लाइमैक्स शूट होना बाकी है। पठान ने जहां शाहरुख खान के साथ दीपिका पादुकोण है तो टाइगर 3 में सलमान खान के साथ कैटरीना कैफ है। 

 

ये भी पढ़ें
इस सुपरस्टार की अकड़ निकालने कॉमेडियन ने सबके सामने जड़ दिया था थप्पड़, इसलिए की थी बेइज्जती 

पत्नी की सहेली पर ही फिदा हो गए थे हिमेश रेशमिया, खुद उजाड़ दिया था 22 साल पुराना बसा बसाया घर 

उन 5 दिनों में कमाए रुपयों से अक्षय कुमार ने खरीदा था जो घर वो अंदर से दिखता है ऐसा-PHOTOS

घर में पत्नी ट्विंकल के सामने हाथ जोड़कर रहते हैं अक्षय कुमार, खुद किया चौंकाने वाला खुलासा

एक कमरे में बंद किया तो कुछ भी हो सकता है, एक्स पति नागा चैतन्य संग तलाक पर बोली सामंथा रुथ प्रभु

Share this Photo Gallery
click me!

Latest Videos

Recommended Photos