- Home
- Entertainment
- Other Entertainment News
- उन 5 दिनों में कमाए रुपयों से अक्षय कुमार ने खरीदा था जो घर वो अंदर से दिखता है ऐसा-PHOTOS
उन 5 दिनों में कमाए रुपयों से अक्षय कुमार ने खरीदा था जो घर वो अंदर से दिखता है ऐसा-PHOTOS
एंटरटेनमेंट डेस्क. करन जौहर (Karan Johar) के शो कॉफी विद करन 7(Koffee With Karan 7) में इस बार अक्षय कुमार (Akshay Kumar) शामिल हुए। इस दौरान उन्होंने करन के कई सारे सवालों के जवाब दिए, साथ ही अपनी पर्सनल लाइफ से जुड़ी बातें भी शेयर की। वहीं, अक्षय ने अपने जुहू वाले बंगले को लेकर भी एक चौंकाने वाला खुलासा किया। उन्होंने बताया कि 2002 में आई फिल्म जानी दुश्मन एक अनोखी कहानी में पांच दिन ज्यादा काम करने के बदले जो रुपए उन्हें मिले थे, उन्हीं रुपयों से उन्होंने अपना बंगला खरीदा था। बता दें कि आज की तारीख में उनके इस बंगले की कीमत करीब 80 करोड़ रुपए है। डबल स्टोरी इस बंगले को उनकी पत्नी ट्विंकल खन्ना (Twinkle Khanna) ने खुद सजाया है। अंदर से दिखने में यह बंगला बेहद आलीशान है। नीचे देखें अक्षय कुमार के शानदार बंगले की इनसाइड फोटोज...

अक्षय कुमार ने कॉफी विद करन में एक सवाल का जवाब देते हुए कहा- फिल्म जानी दुश्मन में मेरे किरदार की मौत हो जाती है लेकिन इसके बाद जिस हीरो के साथ शूटिंग होनी थी वो वक्त पर पहुंच नहीं पाया और मैंने डायरेक्टर से रिक्वेस्ट की कि वो मेरे किरदार को जिंदा कर दे। फिर स्क्रिप्ट में चेंज किया गया और मुझे 5 दिन और काम करने का मौका मिला। और इन्हीं पांच दिनों में जो मैंने कमाया, उसी से घर खरीदा, जहां आज मैं रहता हूं।
अक्षय कुमार के बंगले को पत्नी ट्विंकल खन्ना ने बहुत ही करीने से सजाया है। वे अक्सर अपने इंस्टाग्राम पर घर की इऩसाइड फोटोज शेयर करती रहती है।
अक्षय कुमार के इस घर में कई तरह के मॉर्डन और पेंटिंग्स देखने को मिलती है। करीब-करीब हर रूम की दीवारों पर शानदार पेंटिंग्स लगी हुई है।
बता दें कि उनके इस बंगले में एक पॉन्ड है, जिसके ऊपर तकरीबन 13 हैंगिंग लाइट लगी हुईं हैं, जिससे रूम की खूबसूरती और ज्यादा बढ़ जाती है।
बता दें कि अक्षय कुमार का यह बंगला दो फ्लोर का है। ग्राउंड फ्लोर पर लिविंग- डाइनिंग एरिया है। वहीं, कीचन और होम थिएटर भी ग्राउंड फ्लोर पर ही है।
ऊपर वाले फ्लोर पर बेडरूम है। ट्विंकल ने अपने और बच्चों के बेडरूम को भी शानदार लुक लिया है। उनका स्टडी रूम भी खास है। जहां की शेल्फ में ढेर सारी किताबें देखने को मिलती है।
बंगले के साथ ही अक्षय कुमार का होम गार्डन भी बहुत शानदार है। चारों तरफ हरियाली देखने को मिलती है। बता दें कि ट्विंकल खुद अपने गार्डन की देखभाल करती है।
बात अक्षय कुमार के वर्कफ्रंट की करें तो अगस्त में रक्षाबंधन के मौके पर उनकी फिल्म रक्षाबंधन रिलीज हो रही है। इस फिल्म में उनके साथ भूमि पेडनेकर है। इसके अलावा वे सेल्फी, राम सेतु, ओएमजी 2, सिंड्रैला, डबल एक्सएल सहित अन्य फिल्मों में नजर आएंगे।
ये भी पढ़ें
घर में पत्नी ट्विंकल के सामने हाथ जोड़कर रहते हैं अक्षय कुमार, खुद किया चौंकाने वाला खुलासा
एक कमरे में बंद किया तो कुछ भी हो सकता है, एक्स पति नागा चैतन्य संग तलाक पर बोली सामंथा रुथ प्रभु
कैमरे के सामने कपड़े उतारने में आमिर खान भी नहीं रहे पीछे, इस एक्ट्रेस ने तो पार की थी सारी हदें
लगातार 4 सालों से पर्दे से गायब हैं रणबीर कपूर, करियर की 15 फिल्मों में से सिर्फ इतनी ही रही HIT
तो क्या इस वजह से बच्चे पैदा नहीं करना चाहती ये 7 TV एक्ट्रेस, शादी के सालों बाद भी सूनी है गोद
मनोरंजन जगत की सबसे खास खबरें अब एक क्लिक पर। फिल्में, टीवी शो, वेब सीरीज़ और स्टार अपडेट्स के लिए Bollywood News in Hindi और Entertainment News in Hindi सेक्शन देखें। टीवी शोज़, टीआरपी और सीरियल अपडेट्स के लिए TV News in Hindi पढ़ें। साउथ फिल्मों की बड़ी ख़बरों के लिए South Cinema News, और भोजपुरी इंडस्ट्री अपडेट्स के लिए Bhojpuri News सेक्शन फॉलो करें — सबसे तेज़ एंटरटेनमेंट कवरेज यहीं।