'केदारनाथ' और 'एमएस धोनी' जैसी फिल्मों में काम कर चुके एक्टर सुशांत सिंह राजपूत ने 14 जून को मुंबई में स्थित अपने फ्लैट में फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली थी। हालांकि, बाद में उनके परिवार ने उनकी गर्लफ्रेंड रिया चक्रवर्ती पर आत्महत्या करने के लिए उकसाने का आरोप लगाया था। इस मामले की गुत्थी अभी तक सुलझ नहीं पाई है। इनकी आखिरी फिल्म 'दिल बेचारा' थी, जिसे उनके निधन के बाद ओटीटी प्लेटफॉर्म पर रिलीज किया गया था।