शादी के 2 महीने बाद प्रेग्नेंट हुई 'ये जवानी है दीवानी' की एक्ट्रेस, बोली- मेरा बेस्ट गिफ्ट जिसे मांग सकती थी

Published : Jul 11, 2021, 12:38 PM IST

मुंबई। फिल्म 'ये जवानी है दीवानी' की एक्ट्रेस एवल‍िन शर्मा (Evelyn Sharma) ने दो महीने यानी 15 मई 2021 को अपने लॉन्गटाइम बॉयफ्रेंड तुषान भ‍िंडी से शादी की थी। एवल‍िन और उनके पति तुषान अपने घर अब नए मेहमान का वेलकम करने वाले हैं। एवल‍िन शर्मा प्रेग्नेंट हैं और इस बात का खुलासा उन्होंने खुद एक इंटरव्यू में किया है। एवलिन ने कहा- हम बहुत खुश हैं। बर्थडे पर ये मेरा बेस्ट गिफ्ट है जिसे मैं मांग सकती थी। बता दें कि 12 जुलाई को ही एवलिन का जन्मदिन भी है।   

PREV
17
शादी के 2 महीने बाद प्रेग्नेंट हुई 'ये जवानी है दीवानी' की एक्ट्रेस, बोली- मेरा बेस्ट गिफ्ट जिसे मांग सकती थी

एवलिन ने आगे कहा- हम आने वाले हर एक पल का इंतजार कर रहे हैं। जब बॉडर्स खुल जाएंगे तो हम अपने बच्चे के साथ फैमिली और दोस्तों से मिलने जाएंगे। हालात चाहे जैसे भी हों, लेकिन हर एक पल अनमोल होता है। इसल‍िए एक भी दिन को ना गवाएं। 

27

बता दें कि एवलिन और तुषान की पहली मुलाकात 2018 में हुई थी। दोनों ब्‍लाइंड डेट पर मिले थे। साल 2019 में तुषान ने सिडनी हार्बर ब्रिज पर घुटनों के बल बैठकर एवलिन शर्मा को प्रपोज किया था। इसके बाद दोनों ने एक डॉग कोको को भी गोद लिया था।

37

पहली मुलाकात के सालभर बाद ही एवलिन और तुषान ने अक्‍टूबर, 2019 में इंगेजमेंट कर ली थी। सगाई के बाद दोनों की Kiss करते हुए फोटो भी सामने आई थी। अपनी शादी को लेकर एक इंटरव्यू में एवलिन ने कहा था- मैंने अपने सबसे अच्छे दोस्त से शादी की है। जिंदगी में इससे बेहतरीन एक्सपीरियंस और नहीं हो सकता। हम साथ में जिंदगी बिताने को लेकर एक्‍साइटेड हैं।

47

बता दें कि एवलिन के पति तुषान भ‍िंडी एक डेंटल सर्जन हैं। वो भारतीय मूल के हैं, लेकिन ऑस्‍ट्रेलिया में ही रहते हैं। एवलिन ने अपनी सीक्रेट वेडिंग को लेकर कहा था- हम चाहते थे कि हमारी शादी में घरवालों के साथ ही सभी दोस्‍त शामिल हों। फिलहाल हमने सिंपल शादी की है लेकिन आगे एक बड़े सेलिब्रेशन की प्लानिंग चल रही है।

57

एवलिन और तुषान की शादी बेहद प्राइवेट थी। यहां तक क‍ि लॉकडाउन के कारण एवलिन की मां भी बेटी की शादी में ऑस्‍ट्रेलिया नहीं पहुंच पाई थीं। एवलिन ने कहा था- हमारे वेडिंग सेलिब्रेशन की शुरुआत लीगल सेरेमनी से हुई। हम चाहते थे कि हमारे परिजन और दोस्‍त भी इसमें शामिल हों, लेकिन कोरोना महामारी के चलते ऐसा नहीं हो पाया।

67

बता दें कि एवलिन शर्मा ने 2006 में आई हॉलीवुड फिल्म टर्न लेफ्ट से करियर की शुरुआत की थी। हालांकि उनका बॉलीवुड डेब्यू 2012 में फिल्म 'फ्रॉम सिडनी विद लव' से हुआ। इसके बाद उन्हें 2013 में फिल्म नौटंकी साला में लीड रोल निभाने का मौका मिला

77

एवलिन शर्मा ने अब तक कई फिल्मों में काम किया है। इनमें ये जवानी है दीवानी, इशाक, यारयां, मैं तेरा हीरो, कुछ कुछ लोचा है, इश्केदारियां, गद्दार, हिंदी मीडियम, जब हैरी मेट सेजल, जैक एंड जिल, भैयाजी सुपरहिट, किस्सेबाज और साहो शामिल हैं।
 

Recommended Stories