Brahmastra : अयान मुखर्जी की मूवी देखने बस खर्च करने होंगे 100 रुपए, नोट कर लें तारीख

एंटरटेनमेंट डेस्क, You have to spend 100 rupees just to see Brahmastra : राष्ट्रीय सिनेमा दिवस ( National Cinema Day) पर ज़बरदस्त रिएक्शन के बाद, ब्रह्मास्त्र के निर्माताओं ने हर वर्ग के दर्शकों तक अपनी मूवी पहुंचाने के मोटिव से बड़ा फैसला किया है। रणबीर कपूर और आलिया भट्ट स्टारर, अयान मुखर्जी निर्देशित, 23 सितंबर, 2022 को दर्शकों के लिए सिर्फ 75 रुपये में उपलब्ध थी। वहीं अब, दर्शक 26 सितंबर से 29 सितंबर तक सिर्फ 100 रुपये में फिल्म देख सकते हैं। अयान मुखर्जी ने अपने आधिकारिक इंस्टाग्राम हैंडल पर ये जानकारी शेयर की है। 

Rupesh Sahu | Published : Sep 25, 2022 2:32 PM IST / Updated: Sep 29 2022, 08:10 PM IST
16
Brahmastra :  अयान मुखर्जी की मूवी देखने बस खर्च करने होंगे 100 रुपए, नोट कर लें तारीख

100 रुपये में देखें ब्रह्मास्त्र 
अयान मुखर्जी ने अपने इंस्टाग्राम हैंडल पर अपडेट शेयर किया है । एक वीडियो में फिल्म निर्माता ने बताया, "नवरात्रि के लिए ब्रह्मास्त्र एक खास प्लान के साथ ला रहे हैं।
अयान मुखर्जी ने एक वीडियो शेयरकर ये जानकारी दी है। नीचे लिंक पर क्लिक करके देखें अयान मुखर्जी  द्वारा शेयर किया वीडियो-
https://www.instagram.com/p/Ci7CChZAvju/?hl=hi

26

मुखर्जी ने बताया कि राष्ट्रीय सिनेमा दिवस पर हाउसफुल हुए शो ने हमें दर्शकों के लिए टिकट में छूट देने के बारे में इंस्पायर किया है। वहीं उन्होंने  कहा कि   ज्यादा से ज्यादा दर्शक बड़े पर्दे पर फिल्म को देखें, इसकी कहानी का आनंद ले सकें ।

36

वहीं उन्होंने कहा, हम उम्मीद करते हैं कि यह प्लान हम सभी के लिए कुछ दिलचस्प पॉजिटिव मोमेंट लेकर आएगी और हम आशा करते हैं कि हमारे दर्शक इस सप्ताह ब्रह्मास्त्र का आनंद लेना जारी रखेंगे, क्योंकि हम कल से नवरात्रि समारोह की शुरुआत कर रहे हैं। 

46

ब्रह्मास्त्र गीत रसिया आउट
कल, ब्रह्मास्त्र के निर्माताओं ने फिल्म का बहुप्रतीक्षित गीत रसिया भी जारी किया है । श्रेया घोषाल और तुषार जोशी ने इस ट्रैक में अपनी आवाजें दी हैं, संगीत प्रीतम ने बनाया है। वहीं गीत अमिताभ भट्टाचार्य ने लिखा है।

56

सिया पर काम करने के अपने अनुभव के बारे में बात करते हुए, तुषार ने कहा, "रसिया फिल्म के लिए एक सेंपल ट्रैक था और मैं इस ट्रैक के लिए मिल रहे रिएक्शन  और प्यार से अभिभूत हूं।

66

यह केवल दर्शकों की मांग की वजह है कि यह गीत विशेष रूप से किया जा रहा है फिल्म रिलीज के बाद रिलीज हुई। रसिया को आवाज देना एक अच्छा अनुभव रहा है और मैं रिलीज को लेकर वास्तव में उत्साहित हूं।"

Read more Photos on
Share this Photo Gallery
click me!

Latest Videos