फिरोज़ खान यू तों शादीशुदा थे, बावजूद इसके उनका अफेयर ज्योतिका ( Jyotika) के साथ था, लिव-इन रिलेशनशिप था। एक्टर और फिल्ममेकर फिरोज खान (Feroz Khan) का जन्म 25 सितंबर, 1939 को बेंगलुरु में हुआ था। वहां से स्कूलिंग पूरी करने के बाद वे मुंबई आकर बस गए । फिरोज खान ने 1959 में नारायण काले के डायरेक्शन में बनी फिल्म दीदी से बॉलीवुड डेब्यू किया था।