एंग्री इंडियन गॉडेसेस (2015)
फिल्म में संध्या मृदुल, तनिष्ठा चटर्जी, सारा जेन डियास, अनुष्का मनचंदा, अमृत मघेरा और राजश्री देशपांडे जैसे स्टार्स अहम भूमिका में थे। पैन नलिन के निर्देशन वाली इस फिल्म को बैन नहीं किया गया था। लेकिन सेंसर बोर्ड ने इसमें देवियों के सीन काटने की शर्त रखी थी, जिसके चलते मेकर्स ने इसे OTT पर ले जाने का फैसला लिया था। फिल्म नेटफ्लिक्स पर देखी जा सकती है।