जानिए आयरन मैन से लेकर कैप्टन जैक स्पैरो तक को आवाज देने वाले इस आर्टिस्ट का शाहिद कपूर से क्या है रिश्ता

एंटरटेनमेंट डेस्क. आज हम जिस कलाकार की बात करने जा रहे हैं आपने इन्हें या तो शाहरुख खान की फिल्म 'डॉन' में सिंघानिया के रोल में देखा होगा या फिर टीवी सीरियल 'बेहद' में अश्विन के किरदार में। पर आपने कब-कब और किस-किस फिल्म में इनकी आवाज सुनी है इसका अंदाजा आप भी नहीं लगा सकते। आज हम बात करेंगे अभिनेता और वॉइस आर्टिस्ट राजेश खट्टर की। बॉलीवुड एक्टर ईशान खट्टर के पिता और शाहिद कपूर के सौतेले पिता राजेश खट्टर आज यानि 24 सितंबर को अपना 56वां जन्मदिन मना रहे हैं। इस खबर में जानिए राजेश खट्टर की जिंदगी से जुड़ी कुछ खास बातें...

Akash Khare | Published : Sep 24, 2022 4:28 AM IST

16
जानिए आयरन मैन से लेकर कैप्टन जैक स्पैरो तक को आवाज देने वाले इस आर्टिस्ट का शाहिद कपूर से क्या है रिश्ता

'सूर्यवंशम' में अमिताभ के साथ किया काम
राजेश ने अपने करियर की शुरुआत दूरदर्शन के टीवी शो 'फिर वही तलाश' से की थी। इसके बाद 1992 में वे फिल्म 'नागिन और लुटेरे' में नजर आए। हालांकि, फिल्मों में कुछ खास काम न मिलने के चलते वे टीवी पर लौटे और 'जुनून' और 'आहट' जैसे सीरियलों में काम किया। 1999 में रिलीज हुई 'सूर्यवंशम' में उन्होंने हीरा ठाकुर के भाई का रोल प्ले किया। इसी बीच राजेश कई हिट हॉलीवुड फिल्मों की हिंदी डबिंग में अलग-अलग किरदारों को आवाज देते रहे।

26

शाहरुख खान की 'डॉन' से मिली पहचान
बॉलीवुड में राजेश को पहचान मिली फिल्म 'डॉन' और 'डॉन 2' से। इसके अलावा वे 'द ट्रेन', 'हैलो डार्लिंग', 'खिलाड़ी 786', 'एक्शन जैक्सन', 'रेस 2' और 'ट्रैफिक' सहित कई फिल्मों में भी दिखे। हिंदी फिल्मों के अलावा उन्होंने अंग्रेजी और फ्रेंच टीवी शोज में भी काम किया है।

36

'बेपनाह' में दर्शकों को पसंद आया काम
वहीं टीवी शोज की बात करें तो 'लेफ्ट राइट लेफ्ट', 'कुमकुम' और 'सपना बाबुल का... बिदाई' में नजर आने के बाद वे 8 साल तक टीवी से दूर रहे। फिर 2016 में उन्होंने सीरियल 'बेहद' से वापसी की। 2018 में प्रसारित सीरियल 'बेपनाह' में राजेश खट्टर के काम की लोगों ने खूब तारीफ की।

46

'आयरन मैन' की आवाज के लिए जाने जाते हैं राजेश
अब बात करते हैं उस काम की जिसके लिए राजेश खट्टर पहचाने जाते हैं। वे अभिनेता होने के साथ साथ वॉयस ओवर आर्टिस्ट भी हैं। राजेश को मार्वल सिनेमैटिक यूनिवर्स के किरदार आयरन मैन (Iron Man) को आवाज देने के लिए पहचाना जाता है। इसके अलावा वे हिंदी डब्ड फिल्मों में 'पाइरेट्स ऑफ कैरेबियन' में जॉनी डेप के किरदार कैप्टन जैक स्पैरो को भी अपनी आवाज दे चुके हैं। इसके अलावा वे 'एक्स मैन' के किरदार मैग्नीटो, 'द विंसी कोड' में टॉम हैंक्स और 'घोस्ट राइडर' में जॉनी ब्लेज जैसे किरदारों को आवाज दे चुके हैं।

56

एनिमेटेड कैरेक्टर 'श्रेक' की हर फिल्म में दी अपनी आवाज
सिर्फ हॉलीवुड ही नहीं राजेश कई एनिमेटेड और साउथ की फिल्मों में भी वॉइस डबिंग कर चुके हैं। वे बच्चों के बीच पॉपुलर कैरेक्टर 'श्रेक' की लगभग सभी फिल्मों में 'श्रेक' की आवाज रहे। वहीं दक्षिण भारतीय फिल्मों में वे सुदीप, विक्रम, नागार्जुन, पवन कल्याण और चिरंजीवी जैसे एक्टर्स को अपनी आवाज दे चुके हैं। हाल ही में रिलीज हुई 'पुष्पा' के हिंदी वर्जन में राजेश ने ही मेन विलेन फहाद फासिल के किरदार आईपीएस भंवर सिंह शेखावत को अपनी आवाज दी थी।

66

कुछ इस तरह रही पर्सनल लाइफ
पर्सनल लाइफ की बात करें तो राजेश ने 1990 में पहली शादी नीलिमा अजीम से की थी। दोनों की शादी 11 साल ही चली। इस शादी से राजेश और नीलिमा को ईशान खट्टर हुए। वहीं इससे पहले नीलिमा पंकज कपूर की पत्नी थीं जिनसे उन्हें शाहिद कपूर हुए थे। इस तरह राजेश, ईशान के पिता और शाहिद के सौतेले पिता हैं। नीलिमा से अलग होने के बाद राजेश ने वंदना सजनानी से साल 2008 में शादी कर ली। शादी के 11 साल बाद 2019 में दोनों को बेटा हुआ जिसका नाम वनराज खट्टर है।

खबरें ये भी...

जिस सिंगर के गाने की कॉपी करके ट्रोल हुईं नेहा कक्कर, अब उस सिंगर ने दिया ऐसा रिएक्शन

बेबी शावर फंक्शन: स्लिट ड्रेस में बिपाशा ने फ्लॉन्ट किया बेबी बम्प, पैपराजी के सामने पति करण का उड़ाया मजाक

'प्रेम गीत 3' के लिए 27 हजार लड़कियों में से चुनी गई थी यह एक्ट्रेस, जानिए इंडिया को लेकर क्या बोलीं

Exclusive: राजू श्रीवास्तव के दोस्त ने बताया क्यों अंतिम संस्कार में नहीं पहुंच पाए कपिल शर्मा समेत कई कलाकार

Movie Review Chup: गुरु दत्त के बहाने बाल्की ने साधा फिल्म क्रिटिक्स पर निशाना, बरकरार नहीं रख पाए सस्पेंस

Read more Photos on
Share this Photo Gallery
click me!
Recommended Photos