शाहरुख खान की 'डॉन' से मिली पहचान
बॉलीवुड में राजेश को पहचान मिली फिल्म 'डॉन' और 'डॉन 2' से। इसके अलावा वे 'द ट्रेन', 'हैलो डार्लिंग', 'खिलाड़ी 786', 'एक्शन जैक्सन', 'रेस 2' और 'ट्रैफिक' सहित कई फिल्मों में भी दिखे। हिंदी फिल्मों के अलावा उन्होंने अंग्रेजी और फ्रेंच टीवी शोज में भी काम किया है।