सार
नेहा कक्कड़ का 'ओ सजना' सॉन्ग हाल ही में रिलीज हुआ है और अब यह गाना ट्रोलर्स के निशाने पर है। इस गाने पर फाल्गुनी पाठक के 23 साल पुराने गाने 'मैंने पायल है छनकाई' को खराब करने को लेकर उन्हें खूब ट्रोल किया जा रहा है। अब खुद ओरिजिनल गाने की सिंगर फाल्गुनी पाठक ने इस मामले पर अपनी बात रखी है...
एंटरटेनमेंट डेस्क. हालिया रिलीज सॉन्ग 'ओ सजना' के लिए सिंगर नेहा कक्कड़ को सोशल मीडिया पर खूब ट्रोल किया जा रहा है। नेहा का यह गाना 1999 में रिलीज हुए फाल्गुनी पाठक के गाने 'मैंने पायल है छनकाई..' का रीक्रिएटेड वर्जन है। जहां ओरिजिनल गाना 90 के दशक में लोगों का फेवरेट सॉन्ग रहा वहीं इसके रीक्रिएटेड वर्जन को भले ही कई लाइक्स और व्यूज मिल गए हों पर इसके चलते नेहा कक्कड़ से नाराज भी हैं और उन्हें ट्रोल भी कर रहे हैं। हाल ही में मीडिया से बात करते हुए खुद फाल्गुनी ने भी इस पर अपना रिएक्शन दिया है।
मैं अपने फैंस की शुक्रगुजार हूं
एक इवेंट पर पहुंचे फाल्गुनी पाठक ने मीडिया से बात करते हुए कहा, 'मैं अपने फैंस की शुक्रगुजार हूं कि अब तक उन्हें वही गाना अच्छा लग रहा है क्योंकि उसमें सादगी थी। नेहा का वीडियो मैंने अभी तक देखा नहीं है, मैं इसे देखूंगी। पर उस वीडियो में म्यूजिक, लिरिक्स, पिक्चराइजेशन सभी चीजों में सादगी थी और यह सब बहुत मायने रखता है। शायद वही लोगों को छूता होगा तो कोई भी म्यूजिक वीडियो बनाते हुए इन सभी बातों का ध्यान रखना जरूरी है।'
सादगी का ध्यान रखना जरूरी है
वहीं जब फाल्गुनी से पूछा गया कि वे रीमेक गानों को किस तरह से देखती हैं तो उन्होंने कहा, 'रीमिक्स तो बहुत पहले से बन रहे हैं। आज भी बन रहे हैं और कुछ अच्छे भी हैं। ऐसा नहीं है कि सभी रीमेक गाने बेकार होते हैं। बस सभी को कॉपी करते वक्त सादगी का ध्यान रखना जरूरी होता है।'
ट्रेंड हुआ 'IStandWithFalguniBen'
बता दें कि इससे पहले नेहा को उनके नए गाने 'ओ सजना' के लिए सोशल मीडिया पर खूब ट्रोल किया गया। खुद फाल्गुनी ने भी अपनी सोशल मीडिय स्टोरीज पर वो स्क्रीनशॉट शेयर किए थे जिनमें नेहा के गाने को ट्रोल किया गया था। इन स्क्रीनशॉट्स में एक यूजर ने लिखा कि फाल्गुनी पाठक को नेहा कक्कड़ पर एक्शन लेना चाहिए। नेहा कक्कड़ ने जिस तरह हमारे फेवरेट क्लासिकल गाने को खराब किया है, उसकी एक लिमिट है। वहीं इस मामले के सामने आते ही सोशल मीडिया पर 'IStandWithFalguniBen' भी ट्रेंड करने लगा था। बात करें गाने की तो नेहा कक्कड़ और टोनी कक्कड़ ने इस गाने को बनाया है। वहीं इसे कंपोज किया है तनिष्क बागची ने जो रीमेक सॉन्गस के लिए ही जाने जाते हैं।
खबरें ये भी...
'प्रेम गीत 3' के लिए 27 हजार लड़कियों में से चुनी गई थी यह एक्ट्रेस, जानिए इंडिया को लेकर क्या बोलीं