Published : Sep 24, 2022, 08:59 PM ISTUpdated : Sep 24, 2022, 09:01 PM IST
एंटरटेनमेंट डेस्क, Rashmika Mandanna heart fell on whom : पुष्पा: द राइज़ ( Pushpa : The Rise) में श्रीवल्ली के रूप में कई लोगों का दिल जीतने वाली रश्मिका मंदाना ( Rashmika Mandanna) मिशन मजनू ( Mission Majnu) के साथ हिंदी फिल्म इंडस्ट्री में कदम रख चुकी हैं। अपनी पहली फिल्म की रिलीज से पहले, एक्ट्रेस गुडबाय और एनीमल (Goodbye and Animal ) फिल्में हैं। रश्मिका मुंबई में गुडबॉय के प्रमोशन में विज़ी हैं। इस फिल्म में सदी के महानायक अमिताभ बच्चन भी हैं। देखें पुष्मा मंदाना का बेहद स्टनिंग लुक औऱ सेक्सी अंदाज...
रश्मिका मंदाना अपनी फिल्म गुडबाय के प्रमोशन में व्यस्त हैं। इस दौरान वे पैपराज़ी को अपने पोज़ देने में पीछे नहीं हट रही हैं। आज यानि 24 सिंतबर को जब एक कैमरामैन जर्नलिस्ट ने उनसे हार्ट बनाकर पोज़ देने की रिक्वेस्ट की तो श्रीवल्ली ने उनकी ख्वाहिश पूरी कर दी।
26
रश्मिका मंदाना कई बड़े प्रोजेक्ट में नज़र आनें वाली हैं। गुडबाय के अलावा, वह अगली बार पुष्पा 2 ( Pushpa 2) में दिखाई देंगी।
36
इसके अलावा उनके पास संदीप रेड्डी वांगा की एनिमल भी है, जिसमें उनके अपोजिट रणबीर कपूर हैं। ब्रम्हास्त्र के बाद आलिया भट्ट के पति लगातार सुर्खियों में बने हुए हैं।
46
सिद्धार्थ मल्होत्रा के साथ मिशन मजनू का भी दर्शकों को इंतज़ार है। इस फिल्म की रिलीज़ को पहले भी टाला जा चुका है।
56
शांतनु बागची के निर्देशन में बनी फिल्म ‘मिशन मजनू’ के जरिए रश्मिका मंदाना (Rashmika Mandanna) बॉलीवुड में डेब्यू करने वाली थी, लेकिन इसकी रिलीज़ डेट टल गई है।
66
रश्मिका मंदाना की पहली हिंदी फिल्म अब गुडबाय भी हो सकती है, बशर्ते मिशन मजनूं ना रिलीज़ हो, दोनों ही फिल्मों का फैंस को बेसब्री से इंतजार है। मिशन मजनूं फिल्म में उनके साथ एक्टर सिद्धार्थ मल्होत्रा लीड रोल में हैं।