Published : Feb 01, 2022, 11:31 AM ISTUpdated : Feb 01, 2022, 11:36 AM IST
वित्त राज्य मंत्री निर्मला सीतारमण, वित्त राज्य मंत्री, डॉ भागवत किशनराव कराड, पंकज चौधरी और वित्त मंत्रालय के वरिष्ठ अधिकारियों ने केंद्रीय बजट 2022-23 पेश करने से पहले राष्ट्रपति राम नाथ कोविंद से मुलाकात की।
वित्त राज्य मंत्री निर्मला सीतारमण, वित्त राज्य मंत्री, डॉ भागवत किशनराव कराड, पंकज चौधरी और वित्त मंत्रालय के वरिष्ठ अधिकारियों ने केंद्रीय बजट 2022-23 पेश करने से पहले राष्ट्रपति राम नाथ कोविंद से मुलाकात की.
24
वहीं उपराष्ट्रपति और राज्यसभा के सभापति एम. वेंकैया नायडू ने वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के माध्यम से बजट सत्र के अवसर पर राज्यसभा में पार्टियों के नेताओं के साथ बातचीत की.
34
रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह, केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह, रेलवे, संचार और आईटी मंत्री अश्विनी वैष्णव, संसदीय कार्य मंत्री प्रल्हाद जोशी, और अन्य #बजट पेश करने से पहले केंद्रीय कैबिनेट की बैठक के लिए संसद पहुंचे।
44
आपको बता दें कि आज पूर्वाह्न 11 बजे पेश किया जाने वाला बजट पिछले साल की तरह पेपरलेस होगा। उम्मीद की जा रही है कि सरकार इस आम बजट में जीडीपी वृद्धि को बढ़ावा देने और बुनियादी ढांचे को मजबूत करने के उपायों की घोषणा करेगी.
व्यापार समाचार: Read latest business news in Hindi, Investment News, Insurance News, Personal Finance Tips & Budget News Live Updates at Asianet Hindi News