मात्र 10 हजार रुपए में शुरू करें ये बिजनेस, कमाएं जोरदार मुनाफा

हाल के दिनों में युवाओं के अंदर बिजनेस स्टार्टअप का क्रेज जबरदस्त ढंग से बढ़ा है। वैसे तो पुराने समय से ही लोगों में बिजनेस करने का जोश देखने को मिलता रहा है लेकिन आज के समय में लोग कम पैसे इन्वेस्ट कर ज्यादा मुनाफा कमाने वाले बिजनेस पर ज्यादा फोकस करते हैं। आज हम आपको बताने जा रहे हैं ऐसे कुछ बिजनेस आइडियाज  के बारे में जिन्हें आप मात्र 10 हजार रूपये से शुरू कर सकते हैं। साथ ही ये बिजनेस आपको काफी मुनाफा भी देगा। 

Sandhya Kumari | Published : Aug 6, 2019 8:10 AM IST / Updated: Aug 06 2019, 01:42 PM IST

15
मात्र 10 हजार रुपए में शुरू करें ये बिजनेस, कमाएं जोरदार मुनाफा
फूड स्टॉल: दुनिया में चाहे कितनी भी बड़ी मुसीबत आ जाएं, खाने-पीने का बिजनेस कभी ठप नहीं पड़ेगा। यही कारन है कि इस बिजनेस से ज्यादा सिक्योर और कोई बिजनेस ही नहीं है। अगर आपके खाने की क्वालिटी अच्छी है, तो आपका बिजनेस चलेगा नहीं बल्कि दौड़ेगा।
25
ट्रैवल एजेंसी: इंडिया में अब मिडिल क्लास के लोगों में वेकेशन पर जाने का क्रेज बढ़ा है। वो खुद किसी जगह जाकर एक्स्प्लोर करने से बेहतर ट्रैवल एजेंट के जरिये अपना सारा ट्रिप प्लान करवा लेते हैं। सिर्फ पैसे देकर प्लानिंग के झंझट से बचने के लिए उनमें इसका क्रेज है। ऐसे में इस सेक्टर में बिजनेस तेजी से फैल रहा है। आप चाहें तो अपने घर से ही बैठकर ट्रैवल एजेंसी चला सकते हैं। बस आपको उस जगह की नॉलेज होनी चाहिए और कैसे कम पैसों में आप अपने कस्टमर को मैक्सिमम सुविधाएं दे पाएं। एक बार अगर आपने कस्टमर का विश्वास जीत लिया, तो फिर धीरे-धीरे ये सेक्टर आपके लिए फायदेमंद होता जाएगा।
35
जूस शॉप: इंडिया में इन दिनों लोग काफी ज्यादा फिटनेस कॉन्शियस हो गए हैं। ऐसे में हेल्दी चीजों के प्रति लोगों का क्रेज बढ़ा है। इसमें जूस शॉप पर लोगों की भीड़ काफी देखने को मिलती है। सबसे खास बात तो ये है कि इस बिजनेस के लिए आपको एक जूसर और कुछ फलों की ही जरुरत होगी।
45
मोबाइल रिचार्ज शॉप: अब आप कहेंगे कि ऑनलाइन रिचार्ज के जमाने में भला दुकान से कौन रिचार्ज करवाता है? तो भाई शाहब आप गलत हैं। आज भी इंडिया में अधिकांश लोग रिचार्ज शॉप से ही रिचार्ज करवाते हैं। इसके लिए बस आपको एक छोटी सी दुकान रेंट पर लेनी है और बिजनेस शुरू। साथ ही आप इसी दुकान से कई अन्य तरह की सर्विस भी शुरू कर सकते हैं।
55
ट्यूशन सेंटर: इंडिया में लोग अपने बच्चों की पढ़ाई पर लाखों खर्च करने के लिए तैयार हैं। अगर आपमें नॉलेज है तो आप उसे बांटकर मुनाफा कमा सकते हैं। आप पर्सनल ट्यूटर के अलावा ग्रुप में एक कोचिंग भी खोल सकते हैं। अगर आपके पढ़ाए स्टूडेंट्स ने अपनी रैंक सुधार ली, तो आपका नाम और कोचिंग सेंटर की पहचान से आपको काफी मुनाफा होगा।
Share this Photo Gallery
click me!
Recommended Photos