कभी स्कूटर से चलने वाला ये कारोबारी अब करोड़ों की कार और हवाई जहाज से करता है यात्रा

गौतम अडाणी देश के उन सफल कारोबारीयों में से हैं जिन्होने अपना करोड़ों का कारोबार कुछ ही सालों में बनाया है। फोर्ब्स इंडिया के मुताबिक रिलायंस इंडस्ट्रीज के चेयरमैन मुकेश अंबानी के बाद गौतम अडाणी देश के सबसे अमीर व्यक्ति हैं। फोर्ब्स ने अडाणी के पास कुल 15.7 बिलियन डॉलर की संपत्ति होने का दावा किया है। हीरों के कारोबार से व्यापार में कदम रखने वाले अडाणी के पास गाड़ियों का खास कलेक्शन भी उनके पास है जिसमें लाल रंग की फरारी ज्यादा पसंद है। इसके अलावा किससे सफर करते हैं अडाणी आईये आपको बताते हैं....

rohan salodkar | Published : Oct 26, 2019 6:06 AM IST / Updated: Oct 26 2019, 03:15 PM IST
15
कभी स्कूटर से चलने वाला ये कारोबारी अब करोड़ों की कार और हवाई जहाज से करता है यात्रा
अडाणी के पास एक चॉपर है जिससे वे अपने घर के पीछे स्थित कर्णावती क्लब से एयरपोर्ट जाते हैं। इसके अलावा एयरपोर्ट पर उनके दो प्राइवेट जेट भी पार्क रहते हैं। आपको बता दें कि अडाणी ने अपने घर के ऊपर हैलीपैड भी बनवा रखा है। (फाइल फोटो)
25
आठ सीटों वाली दो विचक्राफ्ट जेट के अलावा गौतम अडाणी के पास अगुस्ता वेस्टलैंड एडब्ल्यू139 है, जो 15 साटों वाला डबल इंजन हैलीकॉप्टर है उनके बेड़े में शामिल है। (फाइल फोटो)
35
अडाणी के पास कई लक्जरी कारों का कलेक्शन है जिसमें उनकी फेवरेट रेड फरारी कार भी शामिल है। (फाइल फोटो)
45
अडाणी ग्रुप का कारोबार कोल माइनिंग, गैस डिस्ट्रीब्यूशन, सोलर ऊर्जा, रियल स्टेट, पॉवर ट्रांसमिशन और हाऊसिंग क्षेत्र में मुख्य रुप से फैला हुए है। कभी स्कुटर से चलने वाले अडाणी के पास कार, जेट और हैलीकॉप्टर्स का बड़ा कलेक्शन है।
55
गौतम अडाणी के पास मुंद्रा पोर्ट पर करीब दर्जन भर पानी वाले जहाज हैं। (फाइल फोटो)
Share this Photo Gallery
click me!

Latest Videos