इस लाइफ इन्श्योरेंस कंपनी की स्कीम में मिल रही 30 साल तक इनकम की गारंटी, जानें डिटेल्स

Published : Dec 08, 2020, 11:14 AM ISTUpdated : Dec 08, 2020, 11:15 AM IST

बिजनेस डेस्क। आदित्य बिरला कैपिटल लिमिटेड (ABCL) की लाइफ इन्श्योरेंस सब्सिडियरी आदित्य बिरला सन लाइफ इन्श्योरेंस (ABSLI) ने एक नई योजना एबीएसएलआई एश्योर्ड इनकम प्लस  (ABSLI Assured Income Plus) को लॉन्च किया है। इस योजना के तहत किसी व्यक्ति और उसकी फैमिली को मंथली इनकम की गारंटी मिलती है। इस योजना के तहत 30 साल तक के लिए वित्तीय सुरक्षा हासिल की जा सकती है। यह एक नॉन-लिंक्ड, नॉन-पार्टिसिपेटिंग इंडिविजुअल सेविंग प्लान है, जिसके तहत कोई भी अपनी जरूरत के हिसाब से पॉलिसी खरीद सकता है। (फाइल फोटो)

PREV
16
इस लाइफ इन्श्योरेंस कंपनी की स्कीम में मिल रही 30 साल तक इनकम की गारंटी, जानें डिटेल्स
यह योजना दो बेनिफिट ऑप्शन के साथ शुरू की गई है। इस योजना के तहत अगर सिर्फ इनकम वाले ऑप्शन को चुना जाता है तो इसके जरिए नियमित अंतराल पर एक फिक्स्ड इनकम हासिल किया जा सकता है। इसके अलावा, दूसरे ऑप्शन में इनकम बेनिफिट के साथ प्रीमियम रिटर्न भी मिलता है। (फाइल फोटो)
26
इस योजना के दूसरे ऑप्शन के तहत मंथली इनकम के अलावा भविष्य की आकस्मिक जरूरत के लिए फंड भी तैयार किया जा सकता है। इस प्लान के तहत रिस्क कवरेज को नॉमिनल कॉस्ट पर बढ़वाया भी जा सकता है। (फाइल फोटो)
36
इस योजना के तहत प्रीमियम जमा करने के लिए 3 ऑप्शन दिए गए हैं। इस लाइफ इन्श्योरेंस प्लान में 6 साल, 8 साल और 12 साल के लिए प्रीमियम दिया जा सकता है। इन्श्योरेंस लेने वाले को सालाना, छमाही, तिमाही या मासिक आधार पर इनकम हासिल करने का विकल्प मिलेगा। यह लाभ इन्श्योरेंस के मुताबिक 20, 25 या 30 साल तक मिलेगा। (फाइल फोटो)
46
इस योजना में पॉलिसी अवधि में अगर बीमाधारक की आकस्मिक मृत्यु हो जाती है, तो नॉमिनी को सम एश्योर्ड राशि दी जाएगी। हालांकि, नॉमिनी के पास यह विकल्प भी होगा कि वह इस राशि को 10 साल तक सालाना या मासिक किस्त के रूप में भी ले सकता है। (फाइल फोटो)
56
इस योजना में बेनेफिट पेआउट पीरियड पॉलिसी टर्म (प्रीमियम पेमेंट टर्म से एक साल बाद) खत्म होने के बाद शुरू होता है। यह पॉलिसी खरीदते समय ही चुन लिया जाता है और इसे बाद में बदला नहीं जा सकता है। 6 साल के प्रीमियम पेमेंट टर्म के लिए यह 20, 25 और 30 साल तक है। 8 साल के प्रीमियम पेमेंट टर्म के लिए यह 20, 25 और 30 साल तक है। वहीं, 12 साल के प्रीमियम पेमेंट टर्म के लिए यह 20 और 25 साल तक है। (फाइल फोटो)
66
इस योजना में 6 साल, 8 साल और 12 साल के लिए न्यूनतम प्रीमियम राशि 50 हजार रुपए है। न्यूनतम सम एश्योर्ड 5.5 लाख रुपए है। वहीं, लाभ लेने का अंतराल सालाना, छमाही, तिमाही और मासिक है। (फाइल फोटो)

Recommended Stories