अपने समधी से इतने गरीब है ईशा अंबानी के ससुर, बहु को देने की कोशिश करते हैं सारी सुख-सुविधा

बिजनेस डेस्क : मुकेश अंबानी की एकलौती बेटी ईशा अंबानी की शादी पीरामल ग्रुप के फाउंडर अजय पीरामल के बेटे आनंद से हुई हैं। वैसे तो दोनों ही परिवार देश के सबसे अमीर परिवारों में से एक हैं पर दुनियाभर के अरबपतियों में जहां मुकेश अंबानी पांचवे नंबर पर आते हैं तो वहीं ईशा अंबानी के ससुर जी यानी अजय पीरामल इस लिस्ट में 1267वें नंबर पर हैं। आइए जानते हैं मुकेश अंबानी के समधी कितने रईस हैं और क्या करते हैं?

Asianet News Hindi | Published : Aug 27, 2020 12:14 PM IST

16
अपने समधी से इतने गरीब है ईशा अंबानी के ससुर, बहु को देने की कोशिश करते हैं सारी सुख-सुविधा

12 दिसम्बर 2018 को ईशा अंबानी की शादी आनंद पीरामल से हुई थी। वह पीरामल समूह के एग्जीक्युटिव डायरेक्टर के तौर पर कामकाज संभालते हैं।

26

देश के टॉप 50 अमीर लोगों में शुमार अजय पीरामल के दादा ने इस ग्रुप की शुरुआत 1920 में की थी। 1977 में 22 साल की उम्र में अजय पीरामल ने अपने फैमली बिजनेस को संभाला और बुलंदियों तक पहुंचाया। 2005 में बेटे आंनद की एंट्री के बाद उन्हें पीरामल समूह का एक्जीक्युटिव डायरेक्टर बनाया गया।

36

पीरामल का बिजनेस दुनियाभर के 100 से ज्यादा शहरों में फैला हुआ हैं। अजय पीरामल फार्मास्युटिकल्स, फाइनेंशियल सर्विसेज, रियल एस्टेट और ग्लास पैकेजिंग के सेक्टर में कारोबार करते हैं।

46

मुकेश अंबानी नेटवर्थ के मामले में अपने समधी अजय पीरामल से काफी आगे हैं। रिलायंस ग्रुप देश का सबसे बड़ा ग्रुप हैं और मुकेश अंबानी देश के सबसे रईस शख़्स हैं।

56

फोर्ब्स की अरबपतियों की लिस्ट के मुताबिक फिलहाल 2.5 अरब डॉलर यानी 18, 400 करोड़ रुपये की दौलत के मालिक अजय पीरामल दुनिया के 1267वें सबसे अमीर इंसान हैं। वहीं, मुकेश अंबानी इस लिस्ट में 5वें नंबर पर हैं।

66

ईशा अंबानी के ससुर अजय पीरामल के पास उनके पिता मुकेश अंबानी की दौलत के करीब-करीब 10वें हिस्से के बराबर की ही संपत्ति है।

Share this Photo Gallery
click me!
Recommended Photos