दुनिया की बड़ी कंपनी बनने की राह पर
आज जियो प्लेटफॉर्म्स में जिस तेजी से निवेश हो रहा है, उसे देखते हुए कहा जा सकता है कि यह भारत ही नहीं, दुनिया की बड़ी कंपनियों में शुमार की जाएगी। जियो प्लेटफॉर्म्स में होने वाले निवेश की वजह से मुकेश अंबानी रिलायंस इंडस्ट्रीज को मार्च, 2021 के तय समय से पहले ही कर्जमुक्त बना सकते हैं। इसके पीछे देखा जाए तो आकाश अंबानी की मेहनत और उनकी रणनीति की प्रमुख भूमिका है।