शादी की पहली सालगिरह पर आकाश अंबानी की चाची ने लिखा इमोशनल मैसेज, सोशल मीडिया पर मिलीं तारीफें

मुंबई. मुकेश और नीता अंबानी के बेटे आकाश अंबानी और श्लोका मेहता की शादी की पहली सालगिराह है। दोनों की शादी को एक साल पूरा होने पर उनको दुनिया भर से मुबारकबाद मिल रही हैं। ऐसे में अंबानी परिवार में आकाश की चाची जी टीना अंबानी ने भी दोनों को बधाई देते हुए इंस्टाग्राम पर एक इमोशनल मैसेज लिखा। सोशल मीडिया पर टीना अंबानी का ये मैसेज काफी सराहा जा रहा है। उन्हें जितनी तारीफ मिल रही हैं वहीं लोग तस्वीर में टीना की खूबसूरती देख हैरान हो रहे हैं। 

Asianet News Hindi | Published : Mar 13, 2020 12:19 PM IST / Updated: Jun 21 2020, 11:20 AM IST
18
शादी की पहली सालगिरह पर आकाश अंबानी की चाची ने लिखा इमोशनल मैसेज, सोशल मीडिया पर मिलीं तारीफें
आकाश और श्लोका सेलेब्रिटी कपल हैं। दोनों हमेशा चर्चा में रहते हैं, खासतौर पर अंबानी फैमिली की बहूरानी श्लोका ज्यादा सुर्खियों में रहती हैं। श्लोका अपनी क्यूटनेस के कारण लाइम-लाइट बटोरती हैं। अब दोनों की शादी की सालगिराह पर अकाश की चाची टीना अंबानी ने बहू और भतीजे को आशीर्वाद देते हुए शादी की पहली सालगिराह की बधाई दी।
28
टीना अंबानी ने इंस्टाग्राम पर आकाश और श्लोका के साथ अपनी एक तस्वीर शेयर की। इसके साथ लिखा- हमेशा प्यार में डूबे रहने वाले, एक-दूसरे के लिए बने, परफेक्ट मैच वाले सबसे खूबसूरत जोड़े को सालगिराह की बहुत बधाई, आप हमेशा सुख समृद्धि से भरपूर रहें। आशीर्वाद! इस पोस्ट के साथ टीना अंबानी ने आकाश को टैग भी किया।
38
बता दें कि मार्च 2019 में आकाश ने हीरा व्यापारी रसल मेहता की बेटी श्लोका मेहता के साथ सात फेरे लिए थे। आकाश की शादी बेहद ग्रैंड हुई थी। इसमें बिजनेसमैन, राजनेता के साथ ही बॉलीवुड सेलेब्स भी शामिल हुए थे। बेटे की शादी में नीता ने जमकर डांस किया था। बरात में शाहरुख खान और करन जौहर ने आकाश अंबानी के साथ जमकर डांस किया था।
48
सोशल मीडिया पर टीना अंबानी को इस पोस्ट के लिए सराहा जा रहा है। उनकी पोस्ट के साथ लोग अंबानी फैमिली की बॉन्डिंग की भी तारीफ कर रहे हैं। वहीं टीना अंबानी को उनकी खूबसूरती के लिए भी वाहवाही मिलीं। 13,000 से ज्यादा फॉलोवर्स के साथ टीना इंस्टाग्राम पर एक्टिव रहती हैं। वो फोटोज बगैरह शेयर करती रहती हैं।
58
नीता अंबानी ने बेटे-बहू की फेरों के दौरान नजर उतारती दिखी थी। इस मौके पर जहां नीता ने पिंक कलर का हैवी लहंगा कैरी किया था।
68
वहीं उनकी बहू ने सुर्ख लाल रंग का जोड़ा पहना था। श्लोका ने इस मौके हीरों से जड़ा हैवी नेकलेस भी कैरी किया था।
78
अकाश और श्लोका के प्री-वेडिंग फोटोशूट की तस्वीरें भी सामने आई थीं। हालांकि तस्वीरों में दोनों ज्यादा कुछ डिफरेंट पोज देते नहीं दिखे।
88
आकाश और श्लोका की लव स्टोरी की बात करें तो वो बचपन से एक दूसरे के अच्छे दोस्त रहे हैं। अंबानी और मेहता परिवार एक दूसरे को बखूबी जानता है। आकाश और श्लोका बचपन से ही एक-दूसरे को चुपके-चुपके पसंद करने लगे थे। फिर काफी लंबे समय के बाद दोनों ने शादी करने की ठानीं। दोनों की जोड़ी कमाल की लगती है और उन पर मीडिया की नजरें बनी रहती हैं।
Share this Photo Gallery
click me!

Latest Videos