अंबानी के बेटे आकाश से जुड़ी खास 5 बातें, जिसके पास हैं भारत की सबसे महंगी SUV कार कलेक्शन

मुंबई. एशिया के सबसे अमीर व्यक्ति मुकेश अंबानी को दो बेटे आकाश, अनंत और एक बेटी ईशा अंबानी हैं। पिछले साल दिसंबर में ईशा की शादी आनंद पीरामल से हुई, जिसमें सूत्रों के मुताबिक करीब 750 करोड़ रुपए खर्च किए गए थे। आकाश की शादी हीरा कारोबारी रसेल मेहता की बेटी श्लोका से इसी साल मार्च में हुई है। आकाश और ईशा इस समय रिलायंस जियो के कारोबार में पिता के साथ काम रहे हैं। मुकेश अंबानी के बेटे आकाश अंबानी जो आने वाले वर्षों में कंपनी में अहम भुमिका निभाने वाले हैं उनसे जुड़ी खास बातें आज आपको बताएंगे...

Asianet News Hindi | Published : Nov 20, 2019 12:43 PM IST / Updated: Nov 20 2019, 06:14 PM IST
15
अंबानी के बेटे आकाश से जुड़ी खास 5 बातें, जिसके पास हैं भारत की सबसे महंगी SUV कार कलेक्शन
इसी साल मार्च में आकाश अंबानी की शादी उनके बचपन की दोस्त श्लोका मेहता के साथ हुई। उनके शादी में देश-विदेश के कई खास मेहमान शामिल होने भारत में आए थे। मेहमानों में ब्रिटेन के पूर्व प्रधानमंत्री टोनी ब्लेयर सहित कई विदेशी राजनेता और दुनियाभर के जाने माने फिल्मी सितारे शामिल हुए थे।
25
आकाश अंबानी ने अपनी ग्रेजुएशन की पढ़ाई ब्राउन विश्वविद्यालय से की है। उनकी पत्नी श्लोका ने एंथ्रोपॉलजी से स्नातक की पढ़ाई प्रिंसटन विश्वविद्यालय की है।
35
कारोबार के मामले में रिलायंस इंडस्ट्रीज भारत में एक मात्र कंपनी बन गई है जिसका मार्केटकैप 9.5 लाख करोड़ रुपए के पार पहुंच गया है। ऐसे में कॉलेज के बाद बहन ईशा के साथ आकाश अंबानी भी रिलायंस इंडस्ट्रीज के बोर्ड ऑफ डायरेक्टर में शामिल हो गएं हैं। वर्तमान में आकाश रिलायंस जियों में बतौर chief of strategy के पद पर काम कर रहे हैं।
45
आकाश अंबानी के पास लग्जरी कार कलेक्शन है, जिसमें भारत की सबसे महंगी कारें शामिल है। उनके पास Bentley Bentayga, Mercedes-Benz G-Wagen, Range Rover Vogue, Rolls-Royce phantom Drophead Coupé जैसी महंगी SUV शामिल हैं।
55
आकाश अंबानी को स्पोर्ट में काफी रूचि है। मुंबई इंडियन टीम के लगभग हर मैच में अपनी माँ नीता अंबानी के साथ दिखाई देते हैं। उनके पास सुनील गावस्कर का बल्ला है जिससे खेला था। क्रिकेट के अलावा आकाश को फुटबॉल खेल में भी काफी दिलचस्पी है और फुटबॉल में इनका पसंदीदा क्लब आर्सेनल है।
Share this Photo Gallery
click me!

Latest Videos