अक्षय तृतीया पर सोना खरीदने का है विचार, तो Paytm लेकर आया धमाकेदार ऑफर, हर खरीद पर पाएं 2100 का Gold फ्री

Published : May 14, 2021, 01:28 PM ISTUpdated : May 14, 2021, 02:46 PM IST

बिजनेस डेस्क : भारत में आजकल ज्यादातर लोग ऑनलाइन पेमेंट  करने के लिए PayTM का इस्तेमाल करते हैं। यूजर्स के लिए इस ऐप के माध्यम से किसी को भी पैसे भेजना या पैसे मंगवाना बहुत आसान लगता है। इतना ही नहीं PayTM के जरिए आप घर बैठे शॉपिंग भी कर सकते हैं। अक्षय तृतीया (Akshaya Tritiya 2021) के मौके पर PayTM अपने ग्राहकों के लिए गोल्ड (Gold) खरीदने पर धमाकेदार ऑफर लेकर आया है। आइए आपको भी बताते हैं, इस धांसू ऑफर के बारे में, कि कैसे आप  2100 रुपये का सोना फ्री पा सकते हैं।

PREV
17
अक्षय तृतीया पर सोना खरीदने का है विचार, तो Paytm लेकर आया धमाकेदार ऑफर, हर खरीद पर पाएं 2100 का Gold फ्री

शुभ होता है आज के दिन सोना खरीदना
14 मई के दिन शुक्रवार को अक्षय तृतीया का त्योहार मनाया जा रहा है। हिंदू मान्यताओं के अनुसार यह दिन बहुत शुभ माना जाता है। इस दिन सोना खरीदने का विशेष महत्व होता है। ऐसा माना जाता है, कि आज के दिन सोना खरीदने से घर में बरकत होती है, साथ ही  सुख, शांति और समृद्धि आती है।

27

PayTM से खरीदे सोना 
कोरोना के चलते हुए लॉकडाउन में आप बाहर जाकर तो सोना नहीं खरीद सकते हैं। ऐसे में आप घर बैठे-बैठे सुरक्षित तरीके से गोल्ड परचेज कर सकते हैं। जी हां, ऑनलाइन पेमेंट ऐप PayTM के जरिए आपको मिल रहा है सोना खरीदने का सुनहरा मौका।

37

2100 रुपए का एक्स्ट्रा गोल्ड पाएं
अक्षय तृतीया के मौके पर पेटीम एक शानदार ऑफर लेकर आया है, जिसके चलते 1000 या उससे ज्यादा को सोना खरीदने पर आपको 2100 रुपये तक का एक्स्ट्रा गोल्ड मिलेगा। 

47

99.9 शुद्धता वाला सोना
पेटीएम एक ट्रस्टेड और काफी पॉपुलर ऑनलाइन पेमेंट ऐप हैं। यहां पर बिकने वाला सोना 24 कैरेट 99.9 शुद्धता वाला है। जिसे आप बिना किसी डाउट के खरीद सकते हैं।

57

PayTM दे रहा लॉकर की सुविधा
इतना ही नहीं अगर आप अपने खरीदे गए सोने को सेफ रखना चाहते हैं, तो पेटीएम इसके लिए आपको लॉकर सुविधा भी दे रहा है। जहां आप गोल्ड को सुरक्षित रख सकते है और जब चाहें इस सोने की डिलीवरी अपने घर पर करवा सकते हैं।

67

2000 की खरीदी पर पाएं कैशबैक
2100 तक का मुफ्त सोना देने के साथ ही पेटीएम 3 प्रतिशत कैशबैक का ऑफर भी दे रहा है। इसके लिए आपको 2,000 या उससे ज्यादा को गोल्ड खरीदना पड़ेगा। साथ ही पेमेंट के लिए पेटीएम पेमेंट्स बैंक डेबिट कार्ड या नेट बैंकिंग का इस्तेमाल करना होगा। इससे आप 3 प्रतिशत तक का कैशबैक पा सकते हैं।

77

लिमिटेड समय के लिए है ऑफर
PayTM का ये धांसू ऑफर सिर्फ अक्षय तृतीया के मौके पर खास आया है। यानी की आप सिर्फ 14 मई को रात 12 बजे से पहले तक ही इसका लाभ उठा सकते हैं। 

Recommended Stories