कभी जेफ बेजोस ने गैराज से शुरू की थी दुनिया की सबसे बड़ी कंपनी Amazon, आज उसी के CEO पद से दिया इस्तीफा

बिजनेस डेस्क : Amazon जो दुनिया का सबसे फेमस ऑनलाइन शॉपिंग स्टोर है, उसके सीईओ जेफ बेजोस (Jeff Bezos) ने अपने पद से इस्तीफा दे दिया है। वह इस साल के आखिर तक ये पद छोड़ देंगे। उनकी जगह एडब्ल्यूएस के सीईओ एंडी जेसी (Andy Jassy) को कंपनी का सीईओ बनाया जाएगा।  जेसी फिलहाल अमेजन वेब सर्विस के हेड हैं। बता दें कि मंगलवार को ही बेजोस ने एक लेटर में लिखकर कहा है कि वह कंपनी में CEO की भूमिका छोड़ रहे हैं। हालांकि वह बोर्ड के कार्यकारी अध्यक्ष होंगे। 

Asianet News Hindi | Published : Feb 3, 2021 9:14 AM
18
कभी जेफ बेजोस ने गैराज से शुरू की थी दुनिया की सबसे बड़ी कंपनी Amazon, आज उसी के CEO पद से दिया इस्तीफा

ई-कॉमर्स कंपनी Amazon के फाउंडर और मालिक जेफ बेजोस ने अपनी कंपनी के CEO के पद से इस्तीफा दे दिया है। बेजोस ने अमेजन की शुरुआत एक स्टार्टअप के तौर पर की थी और अब ये कंपनी दुनिया की सबसे बड़ी कंपनियों में से एक बन चुकी है और बेजोस को दुनिया के सबसे अमीर शख्स बन चुके हैं।

28

जेफ बेजोस ने मंगलवार को एक लेटर लिखकर कहा कि वह तीसरी तिमाही में सीईओ पद छोड़ देंगे। उन्होंने लिखा कि वो 'अमेजन के अहम प्रोजेक्ट्स' से जुड़े रहेंगे लेकिन अब उनका फोकस उनके फिलेन्थ्रॉपिक इनीशिएटिव्स यानी कल्याणकारी योजनाओं Day One Fund और Bezos Earth Fund पर होगा। 

38

बता दें कि उनकी जगह अमेजन वेब सर्विसेज के चीफ एंडी जेसी को सीईओ बनाया जाएगा। एंडी जेसी ने 1997 में अमेजन कंपनी में बतौर मार्केटिंग मैनेजर ज्वाइन किया था और 2003 में कंपनी के क्लाउड सर्विसेज डिवीजन AWS की स्थापना की।

48

एंडी को सीईओ बनाने को लेकर जेफ बेजोस ने कहा कि उन्हें कंपनी में हर कोई जानता है और वह अमेजन में काफी समय से काम कर रहे हैं। मुझे भरोसा है, कि वह बेहतरीन लीडर होंगे।

58

उनके इस फैसले के बाद Google के सीईओ सुंदर पिचाई ने एक ट्वीट कर जेफ बेजोस को शुभकामनाएं दीं। वहीं, पिचाई ने एंडी जैसी को उनके अगले रोल के लिए बधाई भी दी।

68

57 साल के जेफ बेजोस ने 1994 में अपने घर के गैराज से अमेजन की शुरुआत की थी और अब उनकी कंपनी ऑनलाइन रिटेल में सबसे बड़ा नाम है। Amazon का हेडक्वार्टर सिएटल वाशिंगटन, अमेरिका में हैं। लेकिन इस वेबसाइट के जरिए से छोटी से छोटी और बड़ी से बड़ी चीज पूरी दुनिया में मिलती हैं।

78

पिछले साल जेफ बेजोस दुनिया के सबसे अमीर व्यक्ति बने हैं। उनकी दौलत ने 200 अरब डॉलर ( लगभग 14859.30 अरब रुपए) का आंकड़ा पार किया है। 

88

उनकी कंपनी अमेजन में लोगों के शॉपिंग एक्सपीरिंयस को और भी आसान बना दिया है। दुनिया पर में अरबो लोग प्रतिदिन Amazon से Shopping करते है और घर बैठे अपना सामान खरीद लेते है वही लाखों लोग अपने सामान को आसानी से Amazon पर ऑनलाइन बेचकर अपने बिजनेस को भी बढ़ाते हैं।

Share this Photo Gallery
click me!

Latest Videos

Recommended Photos