एक दो नहीं कई महंगी कारों के मालिक, कुछ ऐसी लैविश लाइफ जीते हैं आकाश अंबानी

देश के सबसे अमीर पिता मुकेश अंबानी के बेटे आकाश अंबानी और बेटी ईशा अंबानी ने बीते 23 अक्टूबर को अपना जन्मदिन सेलिब्रेट किया।। दोनों की हाल ही में शादी हुई है, अंबानी परिवार के लिए ये दोहरी खुशी की बात है। ईशा अपने पति आनंद पीरामल, सास और ससुर अजय पीरामल के साथ नजर आईं। आकाश भी अपने जन्मदिन के खास अवसर पर करीबी दोस्तों के साथ शामिल हुए। जिसमें उनके बचपन के यारों के साथ येले, स्टैनफोर्ड में पढ़ाई के दौरान बने विदेशी मित्र भी नजर आए। दोनों अपना 28वां जन्मदिन मना रहे हैं। क्रिकेट के दीवाने आकाश को गाड़ियों के भी प्रेमी हैं उनके पास कारों की बेहद शानदार कलेक्शन है। जिसमें रॉल्स रॉयस से बेंटले जैसे लग्ज़री कार ब्रांड शामिल है। उन्होने महान क्रिकेटर सुनील गावस्कर का बैट भी अपने पास रखा है, जिससे गावस्कर ने 1993 के विश्व कप में बैटिंग की थी। इसके अलावा फुटबाल से भी खूब लगाव रखते हैं।  

rohan salodkar | Published : Oct 26, 2019 9:09 AM IST / Updated: Jul 12 2020, 06:36 PM IST
16
एक दो नहीं कई महंगी कारों के मालिक, कुछ ऐसी लैविश लाइफ जीते हैं आकाश अंबानी
यूं तो Land Rover SUV अंबानी के घर में खास दर्जा है, लेकिन आकाश के पास उनकी पसंदीदा Range Rover Vogue है। जिसकी कीमत 4.09 करोड़ रु. है।
26
लग्जरी SUV Bentley Bentayga की भारत में कीमत 3.85 करोड़ से (ex-showroom Delhi)शुरु है।
36
BMW i8 दुनिया भर में अपनी आकर्षक स्पोर्टी लुक के लिए फेमस है। आकाश के साथ साथ अनंत अंबानी भी इस कार को ड्राइव करते नजर आते हैं। इसकी कीमत 2.62 करोड़ रु. ( ex-showroom) है।
46
Rolls Royce Phantom Drophead Coupe अपने रॉयल लुक और फीचर सबको काफी पसंद आती है। इसकी शुरूआती कीमत 8.84 करोड़ रु. (ex-showroom) है।
56
Mercedes AMG G63 के दीवाने आकाश अंबानी के अलावा फिल्म स्टार रणबीर कपूर भी हैं। वो कई अवसरों में Mercedes AMG G63 से नजर आए हैं। (फाइल फोटो)
66
W221 Mercedes Benz S-Clas अंबानी परिवार की पारंपरिक गाड़ी कही जाती है। जिसे फैमिली ड्राइवर या खुद आकाश ड्राइव करते नजर आते हैं।
Share this Photo Gallery
click me!

Latest Videos