बच्चों भी रहते हैं ग्लैमर से दूर
दोनों बहुओं के बच्चों की भी बात करें तो, नीता अंबानी के बच्चे काफी फेमस है जबकि, टीना के दोनों बच्चों को कम लोग ही जानते हैं। नीता अंबानी के तीन बच्चों अनंत अंबानी, ईशा अंबानी और आकाश अंबानी हैं। वहीं, टीना के बेटे जय अनमोल अंबानी और जय अंशुल अंबानी हैं।