बिजनेस डेस्क। चीन के बैंकों का कर्ज नहीं चुका पाने के मामले में यूके की कोर्ट में मुकदमे का सामना कर रहे उद्योगपति अनिल अंबानी ने कोर्ट को अपनी संपत्तियों का ब्योरा देते हुए अपनी बुरी आर्थिक हालत के बारे में बताया है। अनिल अंबानी ने यूके की अदालत में कहा कि उनकी माली हालत इतनी खराब हो गई है कि उनका खर्च परिवार के दूसरे लोग उठा रहे हैं। अनिल अंबानी ने कहा कि उनके बारे में यह अफवाह फैलाई जा रही है कि वे शानो-शौकत की जिंदगी बिता रहे हैं। उन्होंने शुक्रवार को यूके की अदालत से कहा कि उऩकी आर्थिक हालत इतनी खराब हो गई है कि वकीलों की फीस भरने के लिए उन्हें गहने तक बेचने पड़ रहे हैं।