टीना मुनीम एक ऐसे गुजराती परिवार से आती थीं, जिसका फिल्मों से दूर तक कोई नाता नहीं था। टीना मुनीम भी फिल्मों में दिलचस्पी नहीं रखती थीं। लेकिन जब देवानंद जैसे अभिनेता ने उन्हें अपने साथ काम करने का ऑफर दिया तो वे इसे नहीं ठुकरा सकीं। टीना मुनीम का फिल्मी करियर काफी अच्छा रहा और यह 1987 तक चलता रहा।