Published : Oct 18, 2020, 01:00 PM ISTUpdated : Oct 18, 2020, 01:04 PM IST
बिजनेस डेस्क। एक समय दुनिया से अमीरों में छठे स्थान पर रहे अनिल अंबानी (Anil Ambani) का कारोबारी साम्राज्य करीब-करीब डूब गया है। अनिल अंबानी पर कई कंपनियों का करीब 5300 करोड़ रुपए का कर्ज है। चीनी बैंकों ने कर्ज के मामले में लंदन की कोर्ट में अनिल अंबानी पर मुकदमा चल रहा है। हालत ऐसी है कि अनिल अंबानी की दुनिया भर में फैली संपत्तियों पर ये कंपनियां कब्जा कर सकती हैं। लेकिन एक समय अनिल अंबानी कारोबारी सफलता के साथ अपनी रंगीन मिजाजी के लिए भी मशहूर थे। अनिल अंबानी ने परिवार के नहीं चाहने के बावजूद अपने समय की हिट हीरोइन टीना मुनीम (Tina Munim) से शादी की। इसके लिए उन्होंने परिवार को राजी किया। एक समय टीना मुनीम का बॉलीवुड में जलवा था। 11 फरवरी 1957 को जन्मीं टीना मुनीम शादी के बाद टीना अंबानी हो गईं।1975 में एक अंतरराष्ट्रीय सौन्दर्य प्रतियोगिता में जीत हासिल करने के बाद देवानंद की नजर उन पर पड़ी और उन्होंने 'देस-परदेस' फिल्म के लिए उन्हें चुन लिया। 1978 में टीना ने फिल्म जगत में अपना कदम रखा। टीना मुनीम ने करीब 30-35 फिल्मों में काम किया, जिसमें संजय दत्त के साथ 'रॉकी' सुपरहिट रही। बॉलीवुड में संजय दत्त और राजेश खन्ना के साथ उनके लव अफेयर की भी धूम रही। बाद में वे पढ़ाई करने के लिए कैलिफोर्निया चली गईं। अनिल अंबानी के साथ उनकी शादी 1991 में हुई। शादी के बाद टीन मुनीम ने खुद को पूरी तरह से बदल लिया। एक समय ग्लैमर की चकाचौंध भरी दुनिया में रहने वाली टीना मुनीम अपना सारा समय परिवार में देने लगीं। समय के साथ उनके लुक में भी काफी बदलाव आया। देखें उनकी कुछ खास तस्वीरें।
टीना मुनीम एक ऐसे गुजराती परिवार से आती थीं, जिसका फिल्मों से दूर तक कोई नाता नहीं था। टीना मुनीम भी फिल्मों में दिलचस्पी नहीं रखती थीं। लेकिन जब देवानंद जैसे अभिनेता ने उन्हें अपने साथ काम करने का ऑफर दिया तो वे इसे नहीं ठुकरा सकीं। टीना मुनीम का फिल्मी करियर काफी अच्छा रहा और यह 1987 तक चलता रहा।
213
टीना मुनीम ने देव आनंद के साथ 'देस-परदेस' में काम करने के बाद कई हिट फिल्मों में बतौर हीरोइन काम किया। उन्होंने बासु चटर्जी के साथ दो फिल्में 'बातों-बातों में'और 'मनपसंद' में काम किया। हालांकि, वे खुद 'अधिकार' को अभिनय के लिहाज से सबसे बेहतरीन फ़िल्म मानती हैं।
313
टीन मुनीम अपने वक्त की बेहद सुंदर हीरोइन थीं। वे काफी मासूम दिखती थीं। बॉलीवुड के ज्यादातर निर्माता-निर्देशक उन्हें अपनी फिल्मों में लेना पसंद करते थे।
413
देव आनंद के साथ 'देस-परदेस' के एक दृश्य में टीना अंबानी। दूसरी तस्वीर बाद की है, जब देव साहब की उम्र ढल चुकी है और टीना अंबानी का लुक भी काफी बदल गया है।
513
पति अनिल अंबानी के साथ टीना अंबानी किसी फंक्शन में दिख रही हैं। उनके लुक में भले ही बदलाव आ गया, लेकिन उनका अंदाज हमेशा खुशनुमा बना रहा।
613
अनिल अंबानी के फिल्मी हस्तियों से पहले से ही काफी अच्छे संबंध रहे हैं। बॉलीवुड के लगभग सभी सितारों से उनकी दोस्ती रही है। इस तस्वीर में ऋषि कपूर के साथ टीना अंबानी और अनिल अंबानी बेहद खुशनुमा अंदाज में नजर आ रहे हैं।
713
टीना मुनीम ने जल्दी ही बॉलीवुड को छोड़ दिया, लेकिन जब तक वे एक्टिंग की फील्ड में रहीं, उन्होंने एक से बढ़ कर एक शानदार फिल्में दीं। उनका नाम हमेशा बॉलीवुड की मशहूर अभिनेत्रियों में शुमार रहेगा।
813
एक फंक्शन के दौरान बिग बी अमिताभ बच्चन के साथ अनिल अंबानी और टीना अंबानी। टीना अंबानी अपने फोन पर कुछ देखने में मशगूल हैं।
913
टीना अंबानी अपने पति अनिल अंबानी को बहुत चाहती हैं। उन्होंने कई बार अपने इंटरव्यू में कहा है कि अनिल ने उन्हें आज तक किसी भी चीज के लिए मना नहीं किया और ऐसा कुछ भी नहीं उनके जीवन में नहीं है, जो वे पाना चाहती हों और पा नहीं सकी हों।
1013
शादी के बाद शुरुआती दिनों में टीना अंबानी पति अनिल अंबानी के साथ। जो भी इन्हें देखता था, एक परफेक्ट जोड़ी बताता था और आज भी ये एक-दूसरे के लिए पूरी तरह से परफेक्ट बने हुए हैं।
1113
समय के साथ टीना अंबानी के लुक में काफी बदलाव आया। उनकी जेठानी नीता अंबानी जहां स्लिम होती चली गईं, टीना अंबानी पहले की तरह नहीं रहीं। लेकिन उनकी खूबसूरती पहले के मुकाबले जरा भी कम नहीं हुई। अपने जन्मदिन के मौके पर टीना अंबानी अनिल अंबानी के साथ।
1213
पति अनिल अंबानी के साथ टीना अंबानी की यह तल्वीर बेहद खास है। अनिल अंबानी की ऐसी हंसी शायद ही किसी ने देखी होगी।
1313
शादी के बाद शुरुआती दिनों में अनिल अंबानी और टीना अंबानी बिग बी अमिताभ बच्चन और जया बच्चन के साथ नजर आ रहे हैं।
व्यापार समाचार: Read latest business news in Hindi, Investment News, Insurance News, Personal Finance Tips & Budget News Live Updates at Asianet Hindi News