चचेरी सास टीना अंबानी ने बहू श्लोका मेहता को बर्थडे पर किया विश, खास अंदाज में लिखा ये मैसेज

बिजनेस डेस्क। देश के जाने-माने कारोबारी मुकेश अंबानी की बड़ी बहू श्लोका मेहता का 11 जुलाई को जन्मदिन था। जन्मदिन के मौके पर आकाश अंबानी की पत्नी को तमाम लोगों ने शुभकमानाएं दीं। परिवार के लोग भी इसमें शामिल रहे। खासकर श्लोका की चचेरी सास और अनिल अंबानी की पत्नी टीना भी इसमें शामिल हैं। 
 

Asianet News Hindi | Published : Jul 12, 2020 11:12 AM / Updated: Jul 12 2020, 11:55 AM IST
17
चचेरी सास टीना अंबानी ने बहू श्लोका मेहता को बर्थडे पर किया विश, खास अंदाज में लिखा ये मैसेज

श्लोका के जन्मदिन पर टीना ने चचेरी बहू की एक खूबसूरत तस्वीर के साथ उनकी तारीफ करते हुए विशेष दिन की बधाई दी। बताते चलें कि टीना का इंस्टाग्राम अकाउंट वेरिफाइड नहीं है। हालांकि इसे उनका ही अकाउंट माना जाता है। 
 

27

टीना अंबानी लगातार इंस्टाग्राम पर अपडेट डालती रहती है। पिछले दिनों ससुर की पुण्यतिथि पर भी उन्होंने एक तस्वीर के साथ श्रद्धांजलि दी थी। 
 

37

आकाश की वाइफ श्लोका काफी फैसनेबल हैं। वो फैमिली बिजनेस की जिम्मेदारियों को भी संभालती हैं। वो पिता की कंपनी में डायरेक्टर भी हैं। श्लोका एनजीओ को सहयोग देने वाली कंपनी की संस्थापक भी हैं। 

47

अंबानी परिवार की बहू बनने के बाद वो लगातार सुर्खियों में रहती हैं। श्लोका मेहता के पिता रसेल मेहता भी जाने माने कारोबारी हैं। रसेल दुनिया की नंबर वन डायमंड कंपनी रोजी ब्लू के मालिक हैं। 

57

श्लोका मेहता ने 2009 में नीता अंबानी के धीरूभाई अंबानी इंटरनेशनल स्कूल से अपनी पढ़ाई पूरी की थी। 

67

श्लोका और आकाश की शादी 2019 में 9 मार्च को हुई थी। दोनों शादी से पहले दोस्त थे और बचपन से एक-दूसरे को जानते थे। दोनों ने धीरुभाई इंटरनेशनल स्कूल में साथ पढ़ाई भी की है। 

77

आगे की पढ़ाई के लिए भी श्लोका प्रिंसटन यूनिवर्सिटी चली गईं। कहा जाता है कि 12वीं के बाद ही आकाश और श्लोका एक-दूसरे को डेट करने लगे और 2019 में परिवार की रजामंदी से शादी कर ली। 

Share this Photo Gallery
click me!

Latest Videos

Recommended Photos