पैसों की जरूरत हो तो PF से निकालने की जगह अपना सकते हैं ये तरीके, कम ब्याज के साथ होंगे और भी फायदे

बिजनेस डेस्क। कोरोनावायरस महामारी के चलते ज्यादातर लोगों के सामने रुपए-पैसों से जुड़ी परेशानी पैदा हो गई है। जो लोग नौकरी-पेशा वाले हैं, वे इस संकट में प्रोविडेंट फंड (PF) से पैसा निकाल कर काम चला रहे हैं। आम तौर पर नौकरी के दौरान पीएफ से पैसा निकालने से नुकसान होता है। इसलिए जहां तक हो, इससे बचना चाहिए। पीएफ से पैसा निकालने पर रिटायरमेंट फंड पर असर पड़ता है। इसलिए पैसे के इंतजाम के लिए दूसरे ऑप्शन्स पर ध्यान देना जरूरी है। 
(फाइल फोटो)
 

Asianet News Hindi | Published : Oct 3, 2020 9:36 AM IST / Updated: Oct 03 2020, 03:19 PM IST
16
पैसों की जरूरत हो तो PF से निकालने की जगह अपना सकते हैं ये तरीके, कम ब्याज के साथ होंगे और भी फायदे

पीएफ पर कितना मिल रहा है ब्याज
फिलहाल, पीएफ (PF) पर 8.5 फीसदी की दर से सालाना ब्याज मिल रहा है। ऐसे में, अगर किसी की नौकरी के ज्यादा साल बाकी हैं और वह पीएफ से पैसा निकालता है, तो रिटायरमेंट फंड पर असर पड़ना स्वाभाविक है। यह असर उतना ही पड़ेगा, जितनी रकम निकाली गई हो और रिटायरमेंट में समय बाकी हो। इसलिए दूसरे ऑप्शन क्या हो सकते हैं, यह जानना जरूरी है। 
(फाइल फोटो)
 

26

गोल्ड लोन
स्टेट बैंक ऑफ इंडिया (SBI) समेत देश के ज्यादातर बैंक पर्सनल गोल्ड लोन (Gold Loan) दे रहे हैं। इस सुविधा के तहत लोग अपना सोना बैंकों में गिरवी रख कर लोन ले सकते हैं। स्टेट बैंक 7.50 फीसदी सालाना ब्याज पर गोल्ड लोन दे रहा है। स्टेट बैंक के अलावा बैंक ऑफ इंडिया (Bank of India) और बैंक ऑफ बड़ौदा (Bank of Baroda) भी गोल्ड लोन दे रहे हैं। दूसरे बैंक भी गोल्ड लोन दे रहे हैं। 
(फाइल फोटो)
 

36

फिक्स्ड डिपॉजिट (FD) पर लोन
अगर आपने बैंक में फिक्स्ड डिपॉजिट (FD) खाता खुलवा रखा है, तो उस पर भी लोन लिया जा सकता है। फिक्स्ड डिपॉजिट खाते पर आसानी से कम ब्याज पर लोन मिल जाता है। कई बैंक फिक्स्ड डिपॉजिट पर 6 फीसदी से कम ब्याज पर लोन दे रहे हैं। फिक्स्ड डिपॉजिट की वैल्यू का 90 फीसदी तक लोन लिया जा सकता है। अगर किसी ने डेढ़ लाख की फिक्स्ड डिपॉजिट करवा रखी है, तो वह 1 लाख, 35 हजार रुपए का लोन ले सकता है।   
(फाइल फोटो)
 

46

क्रेडिट कार्ड पर लोन
क्रेडिट कार्ड (Credit Card) जारी करने वाले बैंक और फाइनेंशियल इंस्टीट्यूशन्स कार्डधारकों को उनके कार्ड की किस्म, खर्च और रिपेमेंट के आधार पर लोन देते हैं। यह लोन लेने पर क्रेडिट सीमा कुछ कम हो जाती है। लेकिन कुछ बैंक स्वीकृत क्रेडिट सीमा से ज्यादा लोन भी देते हैं। 
(फाइल फोटो)

56

टॉप-अप होम लोन
जरूरत पड़ने पर बैंक से टॉप-अप होम लोन (Top Up Home Loan) भी लिया जा सकता है। अगर किसी ने बैंक से होम लोन लिया है, तो वह उस पर आसानी से टॉप-अप करा सकता है। इस लोन की ब्याज दर होम लोन से कुछ ज्यादा, लेकिन पर्सनल लोन से कम होती हैं।  
(फाइल फोटो)

66

जनधन खाता पर ओवरड्राफ्ट 
केंद्र सरकार ने गरीबों को बैंकिंग सिस्टम से जोड़ने के लिए जनधन खाता योजना शुरू की थी। इस योजना में गरीबों को कई तरह के फायदे मिलते हैं। इस खाते से 5000 रुपए तक के ओवरड्राफ्ट (Overdraft) की सुविधा ली जा सकती है। इस सुविधा का लाभ लेने के लिए आपका आधार कार्ड बैंक खाते से लिंक होना जरूरी है। ओवरड्राफ्ट की सुविधा का लाभ तब मिल सकता है, जब अकाउंट में पैसे नहीं हों। इस पर ब्याज लगता है। 
(फाइल फोटो)
 

Share this Photo Gallery
click me!

Latest Videos

Recommended Photos