अंबानी फैमिली की होने वाली 'छोटी बहू' हैं बेहद क्यूट, देखें खास तस्वीरें

Published : Oct 03, 2020, 12:21 PM ISTUpdated : Oct 03, 2020, 12:24 PM IST

बिजनेस डेस्क। मुकेश अंबानी (Mukesh Ambani) का व्यापारिक साम्राज्य दिन-दूनी रात-चौगुनी तेजी से बढ़ रहा है। उनकी बेटी ईशा अंबानी (Isha Ambani) और बड़े बेटे आकाश अंबानी (Akash Ambani) फैमिली के बिजनेस में अहम जिम्मेदारी संभाल रहे हैं। दोनों जियो प्लेटफॉर्म्स (Jio Platforms) और रिलांयस रिटेल (Reliance Retail) का कामकाज देख रहे हैं। वहीं, छोटे बेटे अनंत अंबानी (Anant Ambani) को भी फैमिली बिजनेस में जिम्मेदारी दी गई है। इसके साथ ही अनंत अंबानी की शादी के कयास भी लगाए जा रहे हैं। वैसे यह शादी अब महज एक औपचारिकता ही रह गई है, क्योंकि सबों को पता है कि अनंत अंबानी की शादी किससे होगी। इसका खुलासा आकाश अंबानी की सगाई के वक्त ही हो गया था, जब अनंत अंबानी ने अपनी गर्लफ्रेंड राधिका मर्चेंट (Radhika Merchant) को खास तौर पर इवनाइट किया था। तब से राधिका मर्चेंट अंबानी फैमिली में होने वाले हर फंक्शन में दिखाई पड़ती हैं। नीता और मुकेश अंबानी भी उन्हें अपनी बहू की तरह मानते हैं। देखें राधिका मर्चेंट की कुछ खास तस्वीरें।    

PREV
110
अंबानी फैमिली की होने वाली 'छोटी बहू' हैं बेहद क्यूट, देखें खास तस्वीरें

राधिका मर्चेंट को नीता अंबानी बेहद पसंद करती हैं। अपने यहां होने वाले किसी भी फंक्शन में वे राधिका को बुलाना नहीं भूलतीं और उनका बेहद ख्याल रखती हैं। 

210

राधिका मर्चेंट भी अब अपनी फैमिली की बिजनेस से जुड़ी जिम्मेदारियों को संभालने में लगी हैं। यह उनकी एक पुरानी तस्वीर है, जिसमें वे सहेलियों के साथ नजर आ रही हैं। 

310

राधिका मर्चेंट की यह ग्लैमरस तस्वीर आकाश अंबानी की शादी के वक्त की है। इस शादी से जुड़े हर फंक्शन में उन्होंने भागीदारी की थी। 

410

राधिका मर्चेंट की यह तस्वीर बेहत क्यूट है। इसमें ये बेहत सिंपल और अट्रैक्टिव नजर आ रही हैं। 

510

इस तस्वीर में राधिका मर्चेंट अपनी एक फ्रेंड के साथ नजर आ रही हैं। राधिका मर्चेंट बिजनेस के अलावा सोशल वर्क से भी जुड़ी हैं। 

610

अंबानी फैमिली के साथ एक फंक्शन में राधिका मर्चेंट। इसमें मुकेश अंबानी नीता अंबानी, ईशा अंबानी और राधिका के होने वाले पति अनंत अंबानी एक साथ हैं। इस तस्वीर से यह साफ जाहिर होता है कि राधिका मर्चेंट अंबानी फैमिली का हिस्सा बन गई हैं।  

710

राधिका मर्चेंट अपनी होने वाली सास नीता अंबानी के साथ आईपीएल के मैचों में भी जाती रही हैं। मुंबई इंडियन्स नीता अंबानी की आईपीएल टीम है। ऐसे ही एक मौके की तस्वीर, जब राधिका टीम को चियर करती दिखाई पड़ रही हैं। 

810

इस तस्वीर में राधिका मर्चेंट बॉयफ्रेंड अनंत अंबानी के साथ दिखाई पड़ रही हैं। यह भी आईपीएल इवेंट की ही एक तस्वीर है। राधिका मर्चेंट को अक्सर अनंत अंबानी के साथ आउटिंग पर जाते देखा गया है। 

910

अंबानी फैमिली के साथ राधिका मर्चेंट की यह एक खास ही तस्वीर है। इसमें वे अपने होने वाले ससुर मुकेश अंबानी, सास नीता अंबानी और अनंत अंबानी के साथ नजर आ रही हैं। 

1010

अंबानी फैमिली में एक इवेंट में राधिका मर्चेंट। इस तस्वीर में मुकेश अंबानी, नीता अंबानी, ईशा अंबानी और अनंत अंबानी भी दिखाई पड़ रहे हैं। सभी बेहद खुश नजर आ रहे हैं। 

व्यापार समाचार: Read latest business news in Hindi, Investment News, Insurance News, Personal Finance Tips & Budget News Live Updates at Asianet Hindi News

Recommended Stories