Published : Oct 01, 2020, 02:24 PM ISTUpdated : Oct 01, 2020, 02:28 PM IST
बिजनेस डेस्क। म्यूचुअल फंड (Mutual) Fund) में निवेश करने पर ज्यादा रिटर्न मिलता है। वैसे, इसमें रिस्क भी रहता है। लेकिन कई ऐसे म्यूचुअल फंड हैं, जिनमें निवेश में ज्यादा जोखिम नहीं होता। म्यूचुअलफंड में निवेश से कई बार इतना ज्यादा मुनाफा होता है कि पहले से इसके बारे में सोचा भी नहीं जा सकता। यह कैपिटल मार्केट (Capital Market) पर डिपेंड करता है। अगर आप अपने बच्चों के लिए बेहतर फाइनेंशियल प्लानिंग करना चाहते हैं, तो म्यूचुअल फंड में निवेश कर सकते हैं। बच्चों के लिए अलग से कुछ म्यूचुअल फंड प्लान आते हैं। जानें इसके बारे में।
(फाइल फोटो)
बच्चों के लिए इनके हैं प्लान मौजूद
बच्चों के लिए म्यूचुअल फंड प्लान कई बैंकों और फाइनेंशियल कंपनियों के हैं। इनमें एचडीएफसी (HDFC), एसीबीआई (SBI), एक्सिस (AXIS), आईसीआईसीआई प्रूडेंशियल (ICICI Prudential), टाटा (TATA) और यूटीआई (UTI) जैसे फंडों के चिल्ड्रन प्लान मौजूद हैं।
(फाइल फोटो)
27
क्या है शर्त
नाबालिग बच्चे के नाम से किसी फंड में निवेश करने पर बच्चे के साथ कोई जॉइंट होल्डर नहीं होता है। इसे बच्चे के पेरेन्ट्स या कानूनी अभिभावक रिप्रेजेंट करते हैं। फॉर्म को भरते समय पेरेन्ट्स या अभिभावक के PAN कार्ड की डिटेल दी जाती है। इसमें बच्चे का बर्थ सर्टिफिकेट या पासपोर्ट भी होना जरूरी है। पेरेन्ट्स या अभिभावक बच्चे के 18 साल होने तक फंड अकाउंट को चला सकते हैं।
(फाइल फोटो)
37
क्या है इसका फायदा
एक्सपर्ट्स का मानना है कि चाइल्ड प्लान के साथ में लॉक-इन पीरियड होता है। इससे एक निश्चित समय के पहले पैसा निकाला नहीं जा सकता है। इनमें 5 साल या बच्चे के एडल्ट हो जाने तक किए गए निवेश को नहीं निकाला जा सकता हैं। कुछ चाइल्ड प्लान में इक्विटी और डेट के कम्पोजिशन के आधार पर निवेशकों को अलग-अलग ऑप्शन मिलता है। इससे लॉन्ग टर्म में जोखिम बहुत कम हो जाता है।
(फाइल फोटो)
47
कई तरह के प्लान हैं चाइल्ड के नाम पर
चाइल्ड म्यूचुअल फंड के नाम से कई तरह के प्लान बाजार में हैं। वैसे कई प्लान के साथ चाइल्ड म्यूचुअल फंड इसलिए जोड़ दिया जाता है, ताकि पेरेंट्स आकर्षित हो सकें। इनमें अगर कुछ प्लान अच्छे हैं तो उनमें पैसा लगाना चाहिए, लेकिन ऐसा नहीं है कि बच्चे के नाम से सिर्फ उन्हीं फंड में निवेश कर सकते हैं, जिनके साथ चाइल्ड जुड़ा हुआ हो। पेरेन्ट्स दूसरे म्यूचुअल फंड्स में भी पैसा लगा सकते हैं।
(फाइल फोटो)
57
HDFC चिल्ड्रन गिफ्ट फंड
यह फंड 2 मार्च, 2001 को लॉन्च हुआ था। लॉन्चिंग के बाद से इसमें 15.18 फीसदी रिटर्न मिला। इस फंड में 10 साल में रिटर्न 11.5 फीसदी मिला। 10 साल में 1 लाख रुपए के निवेश की वैल्यू 3 लाख रुपए हुई। इसमें न्यूनतम निवेश 5000 रुपए किया जा सकता है। सिस्टमैटिक इन्वेस्टमेंट प्लान (SIP) के तहत न्यूनतम निवेश 500 रुपए है।
(फाइल फोटो)
67
ICICI प्रूडेंशियल चाइल्ड केयर फंड
इसकी लॉन्चिंग डेट 31 अगस्त, 2001 है। लॉन्चिंग के बाद से रिटर्न 14.46 फीसदी रहा है। 10 साल का रिटर्न 7.58 फीसदी रहा। 10 साल में 1 लाख रुपए के निवेश की वैल्यू 2.08 लाख रुपए रही। मिनिमम निवेश 5000 रुपए करना होता है। सिस्टमैटिक इन्वेस्टमेंट प्लान (SIP) के तहत न्यूनतम निवेश 100 रुपए है।
(फाइल फोटो)
77
SBI मैग्नम चिल्ड्रन बेनिफिट फंड
इसकी लॉन्चिंग डेट 21 फरवरी, 2002 है। लॉन्चिंग के बाद से इसमें रिटर्न 10 फीसदी रहा है। 10 साल का रिटर्न 9.94 फीसदी रहा। 10 साल में 1 लाख रुपए निवेश की वैल्यू 2.58 लाख रुपए रही। इसमें न्यूनतम निवेश 5000 रुपए है। सिस्टमैटिक इन्वेस्टमेंट प्लान (SIP) के तहत न्यूनतम निवेश 500 रुपए करना होता है।
(फाइल फोटो)
व्यापार समाचार: Read latest business news in Hindi, Investment News, Insurance News, Personal Finance Tips & Budget News Live Updates at Asianet Hindi News