बिजनेस डेस्क। जिन लोगों की आमदनी कम होती है, उनके लिए भविष्य की जरूरतों को पूरा करने के लिए पैसा जुटा पाना आसान नहीं होता। उनकी कमाई में इतनी ज्यादा बचत नहीं हो पाती कि वे एक बार कोई बड़ा निवेश कर सकें। इस वजह से उन्हें आगे चल कर बच्चों की उच्च शिक्षा और शादी-ब्याह के लिए पैसों की दिक्कत हो जाती है। बहरहाल, जिन लोगों की आमदनी सीमित है, वे रिकरिंग डिपॉजिट (RD) स्कीम्स में निवेश कर कुछ सालों में अच्छा-खासा फंड तैयार कर सकते हैं। इस स्कीम में फिक्स्ड डिपॉजिट (FD) की तुलना में ज्यादा ब्याज मिलता है और एकमुश्त पैसा जमा करने की कोई बाध्यता नहीं रहती।
(फाइल फोटो)