मुसीबतों से बचना है तो यहां पैसा लगाना आएगा काम, जानें इस स्कीम के खास फायदे

बिजनेस डेस्क। हर आदमी बुरे वक्त के लिए पैसे जरूर बचाता है। भले ही किसी की कमाई ज्यादा हो या कम, भविष्य की सुरक्षा के लिए पैसा बचाना और उसका सही तरीके से निवेश करना जरूरी होता है। जो लोग ऐसा नहीं कर पाते, किसी संकट की स्थिति में उनकी परेशानी काफी बढ़ जाती है। निवेश के पीछे मकसद जहां मुनाफा हासिल करना होता है, वहीं कुछ निवेश ऐसा जरूर करना चाहिए कि अगर फैमिली में कोई दुर्भाग्यपूर्ण घटना हो जाती है और परिवार के मुखिया का निधन हो जाता है, तो बाकी लोगों को आर्थिक सुरक्षा मिल सके। इसके लिए इन्श्योरेंस पॉलिसी लेना जरूरी है।
(फाइल फोटो)
 

Asianet News Hindi | Published : Sep 30, 2020 9:33 AM IST

16
मुसीबतों से बचना है तो यहां पैसा लगाना आएगा काम, जानें इस स्कीम के खास फायदे

कई तरह की होती हैं इन्श्योरेंस पॉलिसी
इन्श्योरेंस पॉलिसी कई तरह की होती हैं। अगर आप कोई पॉलिसी ले रहे हैं, तो अपनी जरूरतों और पॉलिसी में दी जा रही सुविधाओं को पहले ही ठीक से समझ लेना चाहिए। कई बार लोग पॉलिसी तो ले लेते हैं, लेकिन बाद में उन्हें यह महसूस होता है कि यह उनके लिए ज्यादा उपयोगी नहीं है।
(फाइल फोटो)

26

फाइनेंशियल एक्सपर्ट से ले सकते हैं सलाह
अगर आप खुद किसी पॉलिसी की खासियत को नहीं समझ पा रहे हों, तो फाइनेंशियल एक्सपर्ट से सलाह लेना कारगर हो सकता है। वे आपकी जरूरतों, निवेश की क्षमता और पॉलिसी की खासियत को समझ कर सही सलाह दे सकते हैं।
(फाइल फोटो)
 

36

टर्म इन्श्योरेंस प्लान लेने से होता है फायदा
फैमिली को फाइनेंशियल सिक्यिुरिटी देने के लिए टर्म इन्श्योरेंस प्लान बेहतर होते हैं। टर्म प्लान को पॉलिसीधारक की मृत्यु होने पर परिवार को वित्तीय सुरक्षा देने के लिहाज से बनाया गया है। यह किफायती भी होता है।
(फाइल फोटो)
 

46

40 साल की उम्र तक के लिए कितना करें निवेश
40 साल की उम्र के व्यक्तियों को सालाना इनकम का 20-30 गुना का लाइफ कवर में निवेश किया जाना चाहिए। वहीं, 40 से 50 साल की उम्र के लोगों के लिए 10-15 गुना सालाना आय वाले लाइफ इन्श्योरेंस लेने की सलाह दी जाती है। फाइनेंशियल एक्सपर्ट 50 साल से ज्यादा उम्र के व्यक्तियों के लिए सालाना आय का 5 गुना कवर लेने की सलाह देते हैं।
(फाइल फोटो)
 

56

प्लान में हेल्थ और लाइफ इन्श्योरेंस का फायदा
लाइफ इन्श्योरेंस कंपनियों ने इन-बिल्ट क्रिटिकल इलनेस बेनिफिट के साथ इनोवेटिव टर्म इन्श्योरेंस प्लान तैयार किए हैं। इनमें स्वास्थ्य और जीवन बीमा का दोहरा लाभ मिलता है। इनमें हार्ट अटैक, एंजियोप्लास्टी, किडनी फेल्यर, क्रॉनिक लंग और लिवर की बीमारी और  कैंसर सहित कुछ दूसरी गंभीर बीमारियों में सुरक्षा कवर मिलता है। लेकिन इनमें ज्यादा निवेश करना होता है।
(फाइल फोटो)

66

एकमुश्त राशि का किया जाता है भुगतान
पॉलिसीधारकों को प्लान के तहत कवर की गई एक गंभीर बीमारी का डायग्नोसिस होने पर एकमुश्त राशि का भुगतान किया जाता है। इससे उन्हें जल्द से जल्द चिकित्सा सुविधा मिल सकती है। गंभीर बीमारी में दावे का भुगतान किए जाने का मतलब यह नहीं है कि पॉलिसी खत्म हो जाती है। इसमें लाइफ कवर जारी रहता है, लेकिन गंभीर बीमारी के दावे का कम करके भुगतान किया जाता है। इस लिहाज से टर्म इन्श्योरेंस पॉलिसी काफी कारगर साबित होती है। 
(फाइल फोटो)

Share this Photo Gallery
click me!
Recommended Photos