फिक्स्ड डिपॉजिट पर यहां मिल रहा है सबसे ज्यादा फायदा, कम पैसे का भी कर सकते हैं निवेश

Published : Dec 07, 2020, 08:53 AM IST

बिजनेस डेस्क। कोरोनावायरस महामारी (Covid-19 Pandemic) के दौरान पिछले एक साल में बैंकों में ब्याज दरों में बड़ी कटौती हुई है। यही वजह है कि बैंकों की फिक्स्ड डिपॉजिट (Fixed Deposit) स्कीम्स में निवेश करने पर बेहद कम रिटर्न मिल रहा है। भारतीय स्टेट बैंक (SBI) में एक साल के डिपॉजिट पर 5.5 फीसदी सालाना ब्याज मिल रहा है। दूसरे बैंक भी ज्यादा ब्याज नहीं दे रहे हैं,  लेकिन बजाज फाइनेंस लिमिटेड (Bajaj Finance Limited) अपने कस्टमर्स को एफडी (FD) पर 6.60 फीसदी की दर से ब्याज दे रहा है। सीनियर सिटिजन्स को इस पर एक्स्ट्रा 0.25 फीसदी का लाभ मिल रहा है। (फाइल फोटो)  

PREV
16
फिक्स्ड डिपॉजिट पर यहां मिल रहा है सबसे ज्यादा फायदा, कम पैसे का भी कर सकते हैं निवेश
बजाज फाइनेंस लिमिटेड ( Bajaj Finance Limited) में 12 महीने से लेकर 60 महीने यानी 5 साल के लिए एफडी (FD) कराया जा सकता है। बजाज फाइनेंस एफडी में कम से कम 25,000 रुपए से भी निवेश की शुरुआत की जा सकती है। (फाइल फोटो)
26
बजाज फाइनेंस (Bajaj Finance) फिक्स्ड डिपॉजिट में निवेश करना बेहद आसान है। ऑनलाइन प्रॉसेस के तहत घर बैठे ही इस स्कीम में निवेश किया जा सकता है। (फाइल फोटो)
36
बजाज फाइनेंस में नॉन रेजिडेंट इंडियन, ओवरसीज सिटिजन ऑफ इंडिया और इंडियन ऑरिजिन के व्यक्ति भी एफडी में निवेश कर सकते हैं। एनआरआई (NRI) और ओवरसीज सिटिजन ऑफ इंडिया (OCI) पास एक NRO अकाउंट होना चाहिए। इनके लिए ​निवेश की अवधि 12 महीने से लेकर 36 महीने तक की है। (फाइल फोटो)
46
बजाज फाइनेंस लिमिटेड की फिक्स्ड डिपॉजिट स्कीम में निवेशकों के पास सिस्टेमैटिक डिपॉजिट प्लान (SDP) के तहत मंथली इन्वेस्टमेंट का भी ऑप्शन है। सिस्टेमैटिक डिपॉजिट प्लान (SDP) के जरिए निवेशक हर महीने के एक छोटी रकम निवेश कर सकते हैं। सिस्टेमैटिक डिपॉजिट प्लान (SDP) के जरिए हर महीने डिपॉजिट हो रही रकम की अवधि 12 महीने से लेकर 60 महीने तक की होगी। (फाइल फोटो)
56
बजाज फाइनेंस के सिस्टेमैटिक डिपॉजिट प्लान (SDP) के तहत निवेशक को 6 से लेकर 48 महीने के बीच में मंथली डिपॉजिट का ऑप्शन चुनना होता है। निवेशक को डिपॉजिट की तारीख पर जो ब्याज दर होगा, वही ब्याज पूरी अवधि के लिए कैलकुलेट किया जाएगा। सिस्टेमैटिक डिपॉजिट प्लान (SDP) के तहत हर डिपॉजिट को अलग ​एफडी की तरह माना जाता है। (फाइल फोटो)
66
बजाज फाइनेंस में डेबिट कार्ड के जरिए भी एफडी में निवेश करने की सुविधा मिलती है। अगर कोई अपनी एफडी पर मंथली इंटरेस्ट पाना चाहता है, तो इसका भी ऑप्शन चुन सकता है। मासिक, तिमाही, छमाही और सालाना आधार पर एफडी पर ब्याज हासिस करने की सुविधा दी गई है। (फाइल फोटो)

Recommended Stories