कब नहीं काटा जाता TDS
अगर सेविंग्स अकाउंट, फिक्स्ड डिपॉजिट और रिकरिंग डिपॉजिट से सालाना ब्याज की आया 10 हजार से ज्यादा है, तो जरूरी नहीं कि टीडीएस कटे ही। अगर ब्याज की इनकम ते साथ कुल आय इतनी नहीं है कि उस पर टैक्स लगे, तो टीडीएस नहीं काटा जाता है।
(फाइल फोटो)