बिजनेस डेस्क। कोरोनावायरस महामारी और लॉकडाउन की वजह से प्रॉपर्टी सेक्टर को मंदी का सामना करना पड़ा। जिन लोगों ने बैंकों से भारी-भरकम होम लोन (Home Loan) ले रखे थे, वे लोन की ईएमआई (EMI) तक भर नहीं पाए। अब हालात कुछ बदल रहे हैं। लोग होम लोन ले सकें, इसके लिए कई बैंकों ने ब्याज दरों में काफी कमी की है। सरकारी क्षेत्र के सबसे बड़े बैंक स्टेट बैंक ऑफ इंडिया (SBI) और बैंक ऑफ बड़ौदा (BOB) के अलावा प्राइवेट सेक्टर के प्रमुख बैंकों ने भी होम लोन पर ब्याज दरों में कटौती की है। इसके अलावा, हाउसिंग फाइनेंस कंपनियों ने भी होम लोन को सस्ता किया है। LIC हाउसिंग फाइनेंस ने भी इस फेस्टिव सीजन में होम लोन पर ब्याज दर को कम किया है।
(फाइल फोटो)