फेस्टिव सीजन में Home Loan पर बैंक दे रहे हैं खास छूट, जानें किस बैंक ने लॉन्च किया क्या ऑफर

बिजनेस डेस्क। कोरोनावायरस महामारी और लॉकडाउन की वजह से प्रॉपर्टी सेक्टर को मंदी का सामना करना पड़ा। जिन लोगों ने बैंकों से भारी-भरकम होम लोन (Home Loan) ले रखे थे, वे लोन की ईएमआई (EMI) तक भर नहीं पाए। अब हालात कुछ बदल रहे हैं। लोग होम लोन ले सकें, इसके लिए कई बैंकों ने ब्याज दरों में काफी कमी की है। सरकारी क्षेत्र के सबसे बड़े बैंक स्टेट बैंक ऑफ इंडिया (SBI) और बैंक ऑफ बड़ौदा (BOB) के अलावा प्राइवेट सेक्टर के प्रमुख बैंकों ने भी होम लोन पर ब्याज दरों में कटौती की है। इसके अलावा, हाउसिंग फाइनेंस कंपनियों ने भी होम लोन को सस्ता किया है। LIC हाउसिंग फाइनेंस ने भी इस फेस्टिव सीजन में होम लोन पर ब्याज दर को कम किया है।
(फाइल फोटो)
 

Asianet News Hindi | Published : Nov 5, 2020 10:56 AM IST

16
फेस्टिव सीजन में Home Loan पर बैंक दे रहे हैं खास छूट, जानें किस बैंक ने लॉन्च किया क्या ऑफर

दीपावली पर कई ऑफर
अक्सर लोग त्योहारों पर घर खरीदना शुभ मानते हैं। जिन लोगों के पास पैसे हैं, वे खास कर दीपावली के मौके पर प्रॉपर्टी खरीदना चाहते हैं। जो लोग पहले से घर खरीदने की योजना बनाते है, उनकी भी इच्छा यही रहती है कि त्योहार के मौके पर ही नया घर खरीद कर उसमें गृह प्रवेश करें। इस परंपरा को देखते हुए कई बैंक इस फेस्टिव सीजन में होम लोन पर कई तरह के ऑफर लेकर आए हैं। जानें इस दीपावली पर कौन-से बैंक क्या दे रहे हैं खास ऑफर।
(फाइल फोटो)
 

26

पंजाब नेशनल बैंक का फेस्टिव बोनांजा
इस दीपावली पर पंजाब नेशनल बैंक (PNB) अपने कस्टमर्स के लिए फेस्टिव बोनांजा ऑफर लेकर आया है। इस ऑफर के तहत बैंक होम लोन पर किसी तरह का प्रोसेसिंग चार्ज और डॉक्युमेंट चार्ज नहीं लेगा। कस्टमर इस ऑफर का फायदा पंजाब नेशनल बैंक की शाखाओं या डिजिटल चैनल के जरिए 31 दिसंबर 2020 तक ले सकते हैं। बैंक 7.10 से लेकर 7.90 फीसदी सालाना ब्याज पर होम लोन दे रहा है।
(फाइल फोटो)
 

36

स्टेट बैंक ऑफ इंडिया का ऑफर
स्टेट बैंक ऑफ इंडिया (SBI) ने भी होम लोन पर प्रोसेसिंग फीस नहीं लेने की घोषणा की है। स्टेट बैंक से होम लोन लेने के लिए लोगों को योनो ऐप (YONO) से अप्लाई करन होगा। स्टेट बैंक का कहना है कि उन लोगों को होम लोन के ब्याज में 0.10 फीसदी की स्पेशल छूट मिलेगी, जिनका सिबिल स्कोर अच्छा होगा। स्टेट बैंक 6.95 से 7.95 फीसदी सालाना ब्याज दर पर होम लोन दे रहा है।
(फाइल फोटो)

46

एचडीएफसी बैंक का फेस्टिव ट्रीट्स ऑफर
दीपावली के मौके पर एचडीएफसी (HDFC Bank) ने अपने कस्टमर्स के लिए 'फेस्टिव ट्रीट्स 2.0' लॉन्च किया है। इसके तहत होम लोन पर प्रोसेसिंग फीस और ईएमआई में छूट के साथ कस्टमर्स को कैशबैक, गिफ्ट वाउचर और दूसरे कई फायदे मिलेंगे। बैंक 6.95 से 7.65 फीसदी सालाना ब्याज पर होम लोन ऑफर कर रहा है।
(फाइल फोटो)
 

56

आईसीआईसीआई बैंक का फेस्टिव बोनांजा ऑफर
आईसीआईसीआई बैंक (ICICI Bank) ने दीपावली के मौके पर 'फेस्टिव बोनांजा' ऑफर लॉन्च किया है। इसके तहत कई तरह की सुविधाएं मिल रही हैं। होम लोन की ब्याज दरें 6.90 फीसदी से शुरू हैं। इस बैंक में प्रोसेसिंग फीस कम से कम 3000 रुपए ली जा रही है।
(फाइल फोटो)

66

कोटक महिंद्रा बैंक का ऑफर
प्राइवेट सेक्टर का कोटक महिंद्रा बैंक (Kotak Mahindra Bank) भी फेस्टिव सीजन में सस्ता होम लोन मुहैया करा रहा है। इस बैंक ने होम लोन की ब्याज दरों में 15 बेसिक पॉइंट (BPS) की कटौती की है। बैंक 6.75 फीसदी सालाना ब्याज दर पर होम लोन ऑफर कर रहा है, जो देश के सबसे बड़े सरकारी बैंक SBI से भी कम है।
(फाइल फोटो)

Share this Photo Gallery
click me!
Recommended Photos