Post Office की इन योजनओं में निवेश कर हासिल कर सकते हैं बढ़िया मुनाफा, सुरक्षित रिटर्न की गांरटी

बिजनेस डेस्क। केंद्र सरकार ने स्मॉल सेविंग्स स्कीम्स (Small Savings Schemes) पर दिए जाने वाले इंटरेस्ट रेट में कटौती को वापस ले लिया है। ऐसे में, लोगों के सामने इन बचत योजनाओं में निवेश करने पर पहले की तरह ही फायदा होगा। बता दें कि पोस्ट ऑफिस द्वारा चलाई जा रही है कई योजनाएं ऐसी हैं, जो कम आमदनी वाले लोगों के लिए भी निवेश का बेहतर ऑप्शन हैं। इन योजनाओं में एकमुश्त बड़ी रकम के निवेश की जरूरत नहीं होती। वहीं, इन पर अधिकतम 7.7 फीसदी तक ब्याज मिल रहा है। पोस्ट ऑफिस की बचत योजनाओं में निवेश सुरक्षित होता है और इस पर गांरटीड रिटर्न मिलता है।
(फाइल फोटो)
 

Asianet News Hindi | Published : Apr 3, 2021 8:09 AM IST / Updated: Apr 03 2021, 04:16 PM IST

16
Post Office की इन योजनओं में निवेश कर हासिल कर सकते हैं बढ़िया मुनाफा, सुरक्षित रिटर्न की गांरटी
पोस्ट ऑफिस की इन योजनाओ में किसान विकास पत्र (KVP), सीनियर सिटिजन्स सेविंग्स स्कीम्स (SCSS), पब्लिक प्रोविडेंट फंड (PPF) और सुकन्या समृद्धि योजना (SSY) प्रमुख हैं। इन योजनाओं में अच्छा-खासा रिटर्न मिलता है। इन योजनाओं में निवेश करने से पपहले इन पर मिलने वाले ब्याज दर के बारे में जानना ठीक होगा। (फाइल फोटो)
26
सुकन्या समृद्धि योजना (SSY) पोस्ट ऑफिस की सबसे लोकप्रिय योजनाओं में से एक है। यह स्कीम के तहत 10 साल की बेटियों के लिए खोला जा सकता है। इस योजना के तहत 2 बेटियों के लिए अकाउंट खोल सकते हैं। फिलहाल, इस पर 7.6 फीसदी ब्याज मिल रहा है. इस स्कीम में 21 साल की उम्र में बेटियां खाते से पैसा निकाल सकती हैं। वहीं, विवाह होने की स्थिति में या उच्च शिक्षा के लिए 18 साल की उम्र पूरी होने पर भी एक तय रकम की निकासी की जा सकती है। (फाइल फोटो)
36
टैक्स बचाने के लिए पीपीएफ (PPF) में निवेश सबसे बेहतर ऑप्शन माना जाता है। इसमें भी ब्याज दर अच्छी मिलती है। इसमें किया गया निवेश 15 साल में मेच्योर होता है। पीपीएफ में 5 साल का लॉकइन पीरियड होता है। इसका मतलब है कि इस दौरान इस अकाउंट से पैसे नहीं निकाले जा सकते। इसमें मिनिमम 500 रुपए तक का निवेश किया जा सकता है। अधिकतम निवेश सालाना 1.5 लाख रुपए कर सकते हैं। फिलहाल इसमें 7.1 पीसदी ब्‍याज दिया जा रहा है। (फाइल फोटो)
46
जिन लोगों की उम्र 60 साल से ज्यादा है, वे सीनियर सिटिजन्स सेविंग्स स्कीम (SCSS) में 15 लाख रुपए तक का निवेश करके नियमित आमदनी हासिल कर सकते हैं। इस स्कीम में पति और पत्नी मिलकर 30 लाख रुपए तक निवेश कर सकते हैं। इसमें 5 साल का लॉकइन पीरियड होता है। इस पर फिलहाल 7.4 फीसदी ब्‍याज मिल रहा है। (फाइल फोटो)
56
किसान विकास पत्र (KVP) में मिनिमम 1000 रुपए से खाता खुलवाया जा सकता है। इसमें फिलहाल 6.9 फीसदी सालाना ब्‍याज मिल रहा है। किसान विकास पत्र सर्टिफिकेट के रूप में मिलता है। इस योजना में आपका निवेश 10 साल 4 महीने में दोगुना हो जाएगा। (फाइल फोटो)
66
पोस्ट ऑफिस की इन योजनाओं में निवेश करने पर इनकम टैक्स में छूट तो मिलती ही है, इसके साथ ही आप पैसा पूरी तरह सुरक्षित रहता है। अब ऑनलाइन सुविधा शुरू हो जाने पर आप घर बैठे इन योजनाओं में निवेश कर सकते हैं। इसके अलावा, इसमें किसी भी पोस्ट ऑफिस में अकाउंट ट्रांसफर करने की भी सुविधा मिलती है। कई योजनाएं ऐसी हैं, जिनमें जॉइंट अकाउंट भी खोला जा सकता है। (फाइल फोटो)
Share this Photo Gallery
click me!
Recommended Photos